• Sat. Oct 5th, 2024

    ‘हमारे यहाँ नफरत का कोई स्थान नहीं है’: कनाडा ने भारत को दिया संदेश

    Canada

    कनाडा में हिंदू समुदाय के सांसद चंद्रा आर्य ने भी इसे लेकर चिंता जताई थी। अब कनाडा की सरकार का इस ओर ध्यान गया है और लोगों की चिंताओं को देखते हुए वहां की सरकार ने बयान जारी किया है। कनाडा को लग रहा है कि अब भारत की बात धीरे-धीरे समझ आ रही है।

    दरअसल भारत, कनाडा के सामने कई बार खालिस्तानी आतंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुका था लेकिन कनाडा की सरकार इस सब से अंजान बनी रही। अब जब दोनों देशों के संबंधों में इस मुद्दे पर खटास आ गई है तो अब लग रहा है कि कनाडा की सरकार को भी खालिस्तानी आतंक का नुकसान महसूस हो रहा है और वहां की सरकार ने कहा कि ‘कनाडा में नफरत, आक्रामकता और धमकी के लिए कोई जगह नहीं है।’

    Also Read: सुक्खा दुनेके हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

    खालिस्तानी आतंकी के धमके के बाद भारतीय समुदाय का सोशल मीडिया पर आमंत्रण और प्रतिक्रिया

    बता दें कि बीते दिनों खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं ने एक वीडियो संदेश जारी कर कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को भारत चले जाने की धमकी दी थी। इसके बाद कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा जा रहा है।

    justin trudeau

    Also Read: Swiggy Users Claim Extra Rs. 3 Charges on Orders; Company Attributes It to a ‘Technical Bug’

    जिसे लेकर कनाडा में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों में डर और चिंता का माहौल है। कनाडा में हिंदू समुदाय के सांसद चंद्रा आर्य ने भी इसे लेकर चिंता जताई थी। अब कनाडा की सरकार का इस ओर ध्यान गया है और लोगों की चिंताओं को देखते हुए वहां की सरकार ने बयान जारी किया है।

    Also Read: Multiplex Association Declares National Cinema Day: Tickets at Only 99 Rupees

    भारत के समर्थन में कनाडाई हिंदू समुदाय के खिलाफ घृणास्पद वीडियो पर सरकार का ठोस निषेध

    कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार विभाग ने हिंदू कनाडाई लोगों के खिलाफ पोस्ट की जा रही वीडियो पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कनाडा सरकार ने कहा कि ‘वीडियो का प्रसार आक्रामक और घृणास्पद है और यह सभी कनाडाई लोगों और हमारे मूल्यों का अपमान है’।

    Also Read: 3 इडियट्स के एक्टर अखिल मिश्रा की किचन में फिसलकर हुई मौत

    Share With Your Friends If you Loved it!