• Thu. Dec 26th, 2024

    यूएनएससी: भारत के बाद अब कनाडा के पीएम ट्रूडो ने रूस को बनाया निशाना

    russia canada

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो घरेलू राजनीति को चमकाने के लिए अब भारत के बाद रूस को निशाना बना रहे हैं। पहले ही यूक्रेन से युद्ध को लेकर रूस को घेरने वाले ट्रूडो ने अब उस पर खाद्य और ऊर्जा संकट पैदा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से यूक्रेन मुद्दे पर रखी गई एक बैठक में कहा कि रूस ने बीते कुछ समय में खाद्य और ऊर्जा को हथियार बना लिया है। 

    Also Read: Asian Games 2023: भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में कर लिया प्रवेश

    ट्रूडो ने अपने भाषण में कहा, “रूस ने ऊर्जा और खाद्य को हथियार बनाया है, जिससे करोड़ों लोग इसकी कमी से जूझ रहे हैं। खाद्य संकट के चलते भुखमरी के हालात पैदा हो रहे हैं। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए लोगों की की मदद के लिए समर्पित है।

    Also Read: 9th क्लास के स्टूडेंट को School में आया हार्ट अटैक, पढ़ते-पढ़ते हो गया बेहोश

    russia canada

    यूक्रेन की लड़ाई हमारी लड़ाई: ट्रूडो

    ट्रूडो ने रूस से तुरंत यूक्रेन से सेना वापस लेने के लिए कहा और कहा कि यूक्रेन में जारी लड़ाई कनाडा की भी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सम्मिलित संघर्ष है और इस बारे में किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। ट्रूडो ने रूस को शांति पर सलाह देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच शांति नियमों के प्रति सम्मान पर आधारित होनी चाहिए।

    ट्रूडो ने अपने भाषण के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन की स्वायत्ता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा और मौतों के खिलाफ कार्रवाई की जानी बेहद जरूरी है।

    Also Read: Significant Gold Confiscation at Nagpur Airport Amid Ganpati Festival

    Share With Your Friends If you Loved it!