• Sat. Jan 18th, 2025

    भूटान में डोकलाम के पास बसाए चीन ने 22 गांव, बढ़ाई भारत की टेंशन

    Bhutan

    पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के पीछे हटने पर हुए समझौते के बाद, बुधवार (28 दिसंबर 2024) को द्विपक्षीय संबंधों की बहाली पर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की. हालांकि, चीन अपनी चालाकी से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. वह डोकलाम क्षेत्र के आसपास गांव बसाने में जुटा हुआ है, जो परंपरागत रूप से भूटान का हिस्सा माना जाता है.

    Also Read: Chhattisgarh Man Dies After Swallowing Live Chick; Bird Survives

    सैटेलाइट तस्वीरों से बड़ा खुलासा

    सैटेलाइट की तस्वीरों से यह खुलासा हुआ है कि चीन ने पिछले आठ वर्षों में भूटान के इस पारंपरिक क्षेत्र में कम से कम 22 गांवों और बस्तियों का निर्माण किया है. वहीं डोकलाम के आसपास के गांव बसाने का सिलसिला साल 2020 से जारी है. यहां अब तक 8 गांवों को बसाया जा चुका है. भूटान के पश्चिमी क्षेत्र में निर्माण किए गए ये गांव रणनीतिक रूप से काफी अहम हैं. ये गांव एक घाटी से सटे हुए हैं, जिस पर चीन अपना अधिकार बताता है. यहां से चीन का सैन्य चैकियां काफी नजदीक है.

    Also Read: दिल्ली-एनसीआर में गंभीर प्रदूषण: एयर क्वालिटी बिगड़ी, ग्रैप-4 लागू

    चीन ने जिन 22 गांवों का निर्माण किया है, उसमें सबसे बड़े गांव का नाम जीवू है, जो पारंपरिक भूटानी चरागाह त्सेथांखखा पर स्थित है. चीन की इस चाल ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है. इस क्षेत्र में चीनी स्थिति मजबूत होने से सिलीगुड़ी कॉरिडोर (जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है) की सुरक्षा पर खतरा मंडरा सकता है. यह कॉरिडोर भारत को पूर्वोत्तर के राज्यों से जोड़ता है.

    Also Read: वानुआतु में 7.3 की तीव्रता का भूकंप फिर 5.5 का आफ्टर शॉक, झूले की तरह हिलीं इमारतें

    चीन ने फिर तेज की निर्माण गतिविधियां

    साल 2017 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच डोकलाम में 73 दिनों तक गतिरोध चला था. भारत ने वहां सड़क और अन्य सुविधाओं के निर्माण को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था. हालांकि फिर अंत में दोनों देश की सेनाएं पीछे हटी. अब बीते कुछ सालों से चीन ने एक बार फिर डोकलाम के आसपास के गांवों में निर्माण की गतिविधि को बढ़ा दिया है. हाल के वर्षों में, भूटानी अधिकारियों ने भूटान के क्षेत्र में चीनी बस्तियों की उपस्थिति से इनकार किया था. 

    Also Read: ‘I want to kidnap you’: Gurgaon resident shares Uber driver’s frightening text

    स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (एसओएएस) के रिसर्च सहयोगी रॉबर्ट बार्नेट की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2016 से, जब चीन ने पहली बार भूटान का हिस्सा माने जाने वाले क्षेत्र में एक गांव बनाया था, तब से चीनी अधिकारियों ने अनुमानित 2,284 आवासीय इकाइयों वाले 22 गांवों और बस्तियों का निर्माण पूरा कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने लगभग 7 हजार लोगों को यहां स्थानांतरित भी कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार चीन ने लगभग 825 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर (जो भूटान के अंदर था) कब्जा कर लिया, जो देश के 2 फीसदी हिस्से से थोड़ा अधिक है. चीन ने इन गांवों में अज्ञात संख्या में अधिकारियों, निर्माण करने वालो मजदूरों, बॉर्डर पुलिस और सैन्य कर्मियों को भी भेजा है. ये सभी गांव सड़क के माध्यम से चीन से जुड़े हुए हैं.

    Also Read: Indore to Become Beggar-Free City: FIR for Giving Alms Starting January 2025

    Share With Your Friends If you Loved it!