• Tue. Sep 17th, 2024

    चीन के जासूसी गुब्बारों ने भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना

    Chinese spy balloon

    भारत और जापान सहित कई देशों को निशाना बनाने के लिए चीन जासूसी गुब्बारों का इस्तेमाल कर रहा है। यह हाल ही में रिपोर्ट किया गया है, और यह अमेरिकी सेना द्वारा इस सप्ताह के शुरू में अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर एक चीनी निगरानी गुब्बारे को नष्ट करने के बाद आया है।

    अमेरिका ने 40 दूतावासों के अधिकारियों को इस बारे में दी जानकारी 

    अमेरिकी अधिकारियों ने भारत समेत अपने मित्रों एवं सहयोगियों को चीनी गुब्बारे संबंधी जानकारी से अवगत कराया है। इस गुब्बारे को शनिवार को अटलांटिक महासागर के ऊपर साउथ कैरोलाइना के तट पर एक लड़ाकू विमान ने नष्ट कर दिया था। अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने सोमवार को यहां करीब 40 दूतावासों के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी।

    द वाशिंगटन पोस्ट ने किया बड़ा दावा

    ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने मंगलवार को कहा कि गुब्बारे से निगरानी के प्रयास के तहत ‘’जापान, भारत, वियतनाम, ताइवान और फिलीपीन समेत कई देशों और चीन के लिए उभरते रणनीतिक हित वाले क्षेत्रों में सैन्य संपत्तियों संबंधी जानकारी एकत्र की गई है।’

    हाल के वर्षों में हवाई, फ्लोरिडा, टेक्सास और गुआम में कम से कम चार गुब्बारे देखे गए और इसके अलावा पिछले सप्ताह एक गुब्बारा देखा गया।

    इन चार में से तीन घटनाएं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान हुईं, लेकिन चीनी निगरानी यान के रूप में इनकी पहचान हाल में हुई। पेंटागन ने मंगलवार को गुब्बारे की तस्वीरें जारी कीं।

    Share With Your Friends If you Loved it!