• Sat. Nov 23rd, 2024

    कोलंबिया के आवासीय इलाके में गिरा विमान, सवार सभी आठ लोगों की मौत

    कोलंबिया के बोगोटा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. वहां आठ लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई. विमान ने सुबह के वक्त ओलाया हेरेरा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. हादसे का शिकार होने से पहले पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना भी दी थी, लेकिन वह हादसे को टाल नहीं पाया.

    हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ट्विटर पर बताया कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है उसमें कुल आठ लोग (6 यात्री और 2 चालक दल) सवार थे. इन सभी की इस हादसे में मौत हुई है, जबकि जिस मकान में यह टकराया उसके अंदर रहने वाले किसी भी शख्स के घायल होने या मारे जाने की सूचना नहीं मिली है.

    इस शहर में पहले भी हुआ है विमान हादसा

    बता दें कि मेडेलिन एंडीज पहाड़ों से घिरी एक संकरी घाटी में स्थित है. 2016 में, ब्राजील की चैपेकोएंस फुटबॉल टीम को ले जाने वाला एक विमान ईंधन की कमी की वजह से इसी शहर के पास पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 16 खिलाड़ियों सहित 77 लोगों में से 71 की मौत हो गई थी.

    Share With Your Friends If you Loved it!