• Tue. Jan 28th, 2025

    केजरीवाल दिल्ली मे: महिलाओं को 2100 रुपए, बुजुर्गों का फ्री इलाज, पानी के बिल माफ होंगे

    आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए 15 गारंटियों का ऐलान किया, जिनमें रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज और मुफ्त पानी के बिल जैसी घोषणाएं शामिल हैं। उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र को फर्जी करार दिया और कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार बनने पर लोगों के लाखों रुपये के पानी के बिल माफ किए जाएंगे। केजरीवाल ने यह भी कहा कि 2020 में उन्होंने यमुना को साफ करने, दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय मानकों के अनुसार बनाने और पानी की आपूर्ति को सुधारने का वादा किया था।

    Also Read:हर दिन आठ हजार से अधिक लोग ले रहे हैं डिजिटल कुंभ का आनंद, AI करा रही है ‘नारायण’ से बात

    केजरीवाल ने कहा कि हमे ये 3 काम नहीं कर पाए। आज कबूल कर रहा हूं कि पिछले 5 साल में ये वादे पूरे नहीं कर पाए। ढाई साल कोरोना चला, इसके बाद उन्होंने जेल-जेल का खेल खेला। मेरी सारी टीम बिखर गई।उन्होंने कहा कि अब हम सारे जेल से बाहर आ गए। ये मेरा सपना है कि दिल्ली में तीनों काम होते देखना चाहता हूं। अगले 5 साल में तीनों काम हम पूरे करेंगे। हमारे पास फंड भी है और इसके लिए प्लान भी है।

    Also Read: क्रिस मार्टिन ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के आखिरी दिन ‘वंदे मातरम’ गाया, सबकी आँखों में आंसू थे

    केजरीवाल का कबूलनामा: “हमने ये 3 काम नहीं किए, लेकिन अगले 5 साल में पूरा करेंगे

    केजरीवालने कहा कि किस्मत से हमारे पास पढ़ी लिखी टीम है, उनकी तरह अनपढ़ नहीं है। रोजगार दिल्ली के हर बच्चे को मिले। इसकी प्लानिंग कर रहे हैं। हर महिला को 2100 रुपए हर महीने मिलेंगे।केजरीवाल ने कहा कि संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार देगी।केजरीवालने कहा कि पानी के गलत बिल आने की शिकायत थी। पहले पानी का बिल जीरो था। षडयंत्र करके जेल भेज दिया फिर न जाने का साजिश की तो लोगों के कई-कई हजार बिल आए थे। जिनके बिल गलत आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “केजरीवाल दिल्ली मे: महिलाओं को 2100 रुपए, बुजुर्गों का फ्री इलाज, पानी के बिल माफ होंगे”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *