• Thu. Jan 23rd, 2025

    धीरे-धीरे शख्स खोता जा रहा था सुनने की शक्ति, जांच के दौरान कान में मिला ईयरबड

    कान में पानी चला जाए या फिर कोई छोटा सा तिनका भी घुस जाए तो इंसान को उलझन होने लगती है और वो कुछ भी कर के उसे निकालने की कोशिश में लग जाता है. कान हमारे शरीर का अहम सेंस ऑर्गन होता है और अगर कहीं सुनने की शक्ति कम होने लगे तो इंसान के लिए जीना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही ब्रिटेन में एक शख्स (Britain man hearing loss) के साथ भी हुआ जब उसे मेहसूस होने लगा कि उसके सुनने की शक्ति कम होने लगी है.

    बॉर्सेट के वेमाउथ (Weymouth, Dorset) में रहने वाले वॉलेस ली (Wallace Lee) 66 साल के हैं और उन्हें कुछ सालों से ऐसा लगने लगा था कि उनकी सुनने की शक्ति कम होती जा रही है. वो इस बात से बहुत परेशान थे और उन्हें लगने लगा था कि वो जल्द ही बहरे हो जाएंगे. वो हमेशा अपनी नौकरी को दोष देते थे या फिर पुराने रग्बी के खेल को जिसमें गेंद उनके कान पर लग गई थी. वॉलेस एविएशन इंडस्ट्री में काम करते थे, जहां वो नेवी इंजीनियर के पद पर तैनात थे. ऐसे में तेज शोर के बीच उन्हें काफी वक्त रहना पड़ता था.

    कान में एंडोस्कोप डालकर शख्स ने की जांच

    जब उन्हें ज्यादा तकलीफ होने लगी तो उन्होंने तय किया कि वो वो एक एंडोस्कोप किट खरीदकर घर में ही जांच करेंगे. उन्होंने मशीन से कान में देखा कि कोई सफेद चीज फंसी हुई है. इसके बाद वो डॉक्टर के पास पहुंचे और उन्होंने जांच में पता लगाया कि अंदर ईयरबड फंसे हुए थे. जिसके कारण उन्हें कम सुनाई दे रहा था.

    Share With Your Friends If you Loved it!