• Mon. Dec 23rd, 2024

    पहली बार सामने आईं मस्क के सीक्रेट जुड़वां बच्चों की फोटोज

    मस्क

    टेस्ला के CEO एलन मस्क की ट्विन्स बेबी के जन्म करवाने वाली शिवोन जिलिस ने इन बच्चों को 2021 में पैदा किया था, और यह जुड़वा बच्चे आईवीएफ के माध्यम से जन्मे थे। मस्क के अब कुल नौ बच्चे हो चुके हैं।

    दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने कारोबार के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर वो अपने दो जुड़वां बच्चों को लेकर सुर्खियों में हैं। मस्क की पहली बार उनके जुड़वां बच्चों और बच्चों की मां शिवोन जिलिस के साथ फोटो सामने आई है। मस्क की जीवनी लिख रहे लेखक वॉल्टर इसाकसन ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीर साझा की है। 

    Also Read: CEO of Shemaroo Entertainment Hiren Gada arrested for tax fraud of Rs 70 crore

    साल 2021 में हुए थे बच्चे

    पहली बार सामने आईं मस्क के सीक्रेट जुड़वां बच्चों की फोटोज

    बता दें, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली शिवोन जिलिस ने इन बच्चों को साल 2021 में जन्म दिया था। जुड़वा बच्चों का जन्म आईवीएफ के जरिए हुआ था। मस्क के अब कुल नौ बच्चे हैं। इन जुड़वां बच्चों को लेकर एलन ने कभी खुलकर कुछ नहीं बताया। हालांकि, उन्होंने साल 2022 में एक ट्वीट जरूर किया था। उन्होंने लिखा था कि बर्थ रेट का गिरना अब तक का सबसे बड़ा संकट है। कम जनसंख्या संकट से लड़ने में मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की बात होने लगी थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, जिलिस ने अपने सहयोगियों को बताया कि वह मस्क से कभी भी यौन संबंध या रोमांटिक संबंध में नहीं थीं। 

    Also Read: Director-Actor G Marimuthu Recently Seen in Rajinikanth’s Jailer Dies at 57 of Heart Attack

    कौन हैं मस्क के जुड़वां बच्चों की मां शिवोन जिलिस?

    शिवोन जिलिस एलन की कंपनी न्यूरालिंक की डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं। एलन न्यूरालिंक के चेयरमैन हैं। मई 2017 से ही जिलिस कंपनी में काम कर रही हैं। लिंक्डइन पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक वह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में बोर्ड मेंबर भी रह चुकी हैं। जिलिस को 2019 में मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला में डायरेक्टर इन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस भी बनाया गया था। 

    Also Read: Significance of Literacy on International Literacy Day

    अब नौ बच्चों के पिता हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स 

    शिवोन जिलिस के साथ संबंध से हुए जुड़वां बच्चों की खबर सार्वजनिक होने के बाद अब एलन मस्क के नौ बच्चे हो गए हैं। इससे पहले एलन मस्क की पूर्व पत्नी कैनेडियन लेखिका जस्टिन विल्सन से उनके पांच बच्चे हैं। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड कैनेडियन सिंगर ग्राइम्स से उन्हें दो बच्चे एक बेटा और बेटी है।

    Also Read: भारत आएगा छत्रपति शिवाजी का ‘वाघ नख’

    Share With Your Friends If you Loved it!