• Mon. Dec 23rd, 2024

    आग से तबाह माउई की मदद के लिए आगे आए जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर

    jeff bezos

    मेरिका के प्रशांत महासागर के मध्य में स्थित हवाई द्वीप समूह के माउई में लगी जंगल की आग से तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है, ऐसी आग कई दशकों से नहीं लगी, जितनी घातक आग इस बार लगी है। अब तक आग की वजह से 80 लोगों की मौत की खबर है। इसी बीच दुनिया के सबसे अमीर ​कारोबारी जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज ने आग से तबाह हुए माउई काउंटी के लिए 10 करोड़ डॉलर यानी भारतीय रुपयों में लगभग 830 करोड़ रुपए दान देने का फैसला किया है। दान की ये राशि माउई के रीकंस्ट्रक्शन में खर्च की जाएगी। अमेरिका के हवाई द्वीप के माउई काउंटी में बीते दिनों भयानक आग लग गई थी, जिससे पूरा इलाका तबाह हो गया। आग के चलते 90 लोगों की जान चली गई। 

    Also Read: Bigg Boss OTT 2: Here’s what winner will get

    दुनिया के तीसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज ने आग से तबाह हुए माउई काउंटी के लिए 10 करोड़ डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) दान देने का एलान किया है। दान की ये रकम माउई के पुनर्निर्माण में खर्च की जाएगी। बता दें कि अमेरिका के हवाई द्वीप के माउई काउंटी में बीते दिनों आग लग गई थी, जिससे पूरा इलाका तबाह हो गया। आग के चलते 90 लोगों की जान चली गई। 

    maui island wildfire

    मंगेतर ने दी जानकारी

    जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘जेफ और मैं माउई की तबाही से दुखी हैं। हम उन परिवारों के बारे में सोच रहे हैं, जिन्होंने काफी कुछ खोया है। तात्कालिक जरूरतें अहम हैं, साथ ही पुनर्निर्माण भी जरूरी है। ऐसे में जेफ और मैं एक फंड बना रहे हैं, जिसके तहत लोगों की मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर खर्च किए जाएंगे। इस मदद से माउई अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगा।’ बता दें कि लॉरेन सांचेज बेजोस अर्थ फंड की वाइस चेयरपर्सन हैं।

    Also Read: चंद्रयान-3: फिर चांद पर लहराएगा तिरंगा, आज मून के चौथे ऑर्बिट में चंद्रयान-3 की होगी एंट्री

    माउई में जेफ बेजोस का है घर

    बता दें कि अमेजन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जेफ बेजोस का भी माउई काउंटी इलाके में 14 एकड़ में फैला एक आलीशान घर है। जो इलाका आग से तबाह हुआ, वह जेफ बेजोस के घर से महज 20 मील की दूरी पर स्थित है। कई अन्य सेलेब्रिटीज ने भी लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

    Also Read: हिमाचल: सोलन के कंडाघाट में फटा बादल, सात की मौत

    Share With Your Friends If you Loved it!