• Thu. Dec 26th, 2024

    अमेरिका: 10 मिनट में अचानक 28,000 फीट नीचे आई फ्लाइट, फिर पलटा रास्ता और लौटी एयरपोर्ट

    फ्लाइट

    अमेरिका में एक फ्लाइट के साथ हाल ही में डरावना घटनाक्रम हुआ। न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट महज 10 मिनट के अंदर ही गोता लगाते हुए हवा में 28,000 फीट तक नीचे आ गई। इतना ही नहीं, सैकड़ों यात्रियों को ले जा रहा यह विमान इतना नीचे आने के बाद अचानक अपने रास्ते से पलटा और यात्रियों को वापस नेवार्क एयरपोर्ट पर ले गया।

    Also Read: 76% रेटिंग के साथ PM मोदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में फिर टॉप पर

    जानिये इस फ्लाइट के बारेमे

    बोइंग 777 विमान में 270 यात्री और 40 केबिन क्रू मौजूद थे। फ्लाइट अवेयर डेटा का हवाला देते हुए अमेरिकी मीडिया ने बताया कि नेवार्क से टोम जाने वाली विमान रात के 8:37 बजे नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और मध्य रात्रि 12:27 वापस एयरपोर्ट पर उतरी।

    Also Read: ‘चक दे इंडिया’ फेम एक्टर रियो कपाड़िया का हुआ निधन

    फ्लाइट

    एयरलाइन ने क्या बताई इस घटना की वजह?

    एयरलाइन ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि केबिन प्रेशर में कमी आने की वजह से विमान नेवार्क वापस लौटना पड़ा। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘विमान सुरक्षित रूप से आ गई है और केबिन प्रेशर में कभी कोई कमी नहीं आई।’ फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भी दबाव के मुद्दे को स्वीकार कर कहा कि केबिन में प्रेशर की कमी आने के कारण पायलट को विमान का रास्ता बदलना पड़ा। उन्होंने आगे बताया कि जब स्विच अप हुआ तो विमान 10 मिनट में 28,000 नीचे आ गया। 

    Also Read: बांग्लादेश ने टीम इंडिया को फिर पीटा, एशिया कप में भी दी मात

    Share With Your Friends If you Loved it!