• Sun. Dec 29th, 2024

    इजराइल के बाद पूरे ग्रह पर हमारा राज होगा- हमास कमांडर की धमकी

    Hamas

    इजराइल और हमास के बीच पिछले छह दिनों से जंग जारी है. इस जंग के दौरान, हमास के कमांडर महमूद अल जहर ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केवल इजराइल है. वह बयान किया कि पूरे दुनिया को हमारे कानून के तहत आना चाहि. यह वीडियो मेमरी टीवी पर प्रसारित किया गया था. महमूद अल जहर ने उस वीडियो में कहा कि वो एक प्रणाली के अंतर्गत 510 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां कोई अन्याय नहीं होगा, कोई उत्पीड़न नहीं होगा, कोई हत्याएं नहीं होंगी, और कोई अपराध नहीं होगा, जैसे कि फिलिस्तीन, लेबनान, सीरिया, इराक, और अन्य आरब देशों के खिलाफ हो रहे हैं.

    इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद तुरंत इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया. नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल हमास को तबाह कर देगा. उन्होंने कहा कि हमास का प्रत्येक मेंबर अब मुर्दा नजर आएगा. हम हमास को पूरी तरह तबाह और बर्बाद कर देंगे.

    Hamas Commandor

    जंग में अब तक 2500 की मौत

    बता दें कि हमास ने शनिवार को इजराइल पर अचानक हमला कर दिया था. इसके बाद इजराइल ने हमास पर ताबड़तोड़ अटैक किए. इजराइली पीएम ने इसके बाद युद्ध का ऐलान कर दिया. इस युद्ध में अबतक कुल मिलाकर 2500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल में 1200 लोगों की मौत हुई है जबकि हमास के भी 1200 लोगों की जान गई है. गाजा में आतंकियों ने इजराइल के कम 150 लोगों को बंधक बना रखा है. हमास ने पिछले पांच दिन में इजराइल में हजारों रॉकेट दागे हैं.

    गाजा पट्टी में हमले जारी

    हमास हमले के बाद से इजराइल गाजा पट्टी में लगातार हवाई हमले कर रहा है. कई इलाके मलबे में तब्दील हो गए. अस्पतालों में जरूरी दवाएं खत्म हो रही हैं. करीब 20 लाख लोगों के घरों में बिजली ठप है. वहां से लगती सीमाओं को बंद कर दिया गया है. इजराइल के हमले के बाद हमास की हालत पतली हो गई है. इजराइली पीएम नेतन्याहू ने पहले ही बता चेतावनी दे चुके हैं कि युद्ध की शुरुआत हमास ने की लेकिन खत्म हम करेंगे.

    Share With Your Friends If you Loved it!