इस्राइल और हमास के बीच जो युद्ध हुआ, उसमें करीब पांच हजार लोगों की मौत हो गई। इस दौरान, मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में एक विस्फोट हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई। इस हमले के लिए हमास और इस्राइल दोनों आपस में आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच, हमास ने एक चर्च के परिसर में हमला करने का आरोप इस्राइल के खिलाफ लगाया है।
Also Read: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या मामले में 15 साल बाद आया फैसला
चर्च में रात को हुआ हमला
हमास के नियंत्रण वाले आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि गाजा पट्टी में एक चर्च में शरण लेने वाले कई लोग गुरुवार देर रात हुए इस हमले में मारे गए। मंत्रालय ने कहा कि ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के परिसर में हुए हमले में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। साथ ही कई घायल हुए हैं।
Also Read: ठाणे: दस महीने में दर्ज किए गए ड्रग्स से जुड़े 663 मामले
चर्च में मौजूद थे कई लोग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फलस्तीनी इलाके में संघर्ष छिड़ने के बाद गाजा के कई निवासियों ने चर्च में शरण ली थी। ऐसा लग रहा है जैसे यह हमला धार्मिक स्थल के नजदीक जाकर किया गया हो। वहीं, इस्राइली सेना ने बताया कि वह कथित हमले की जांच कर रही है।
क्या कुछ हुआ?
इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब 14 दिन हो चुके हैं। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक करीब पांच हजार लोगों की जान जा चुकी है। इनमें एक बड़ा आंकड़ा मंगलवार को अस्पताल में हुए धमाके में मारे जाने वाले लोगों का है। इस बीच गुरुवार को वेस्ट बैंक में इस्राइली बलों और फलस्तीनियों के बीच झड़प हो गई। इसी बीच इस्राइल के कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया था। एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हमास ने कम से कम 100 लोगों को बंधक बनाकर सड़कों पर घुमाया।
Also Read: Netflix raises prices and adds subscribers, despite strikes