• Sat. Jan 25th, 2025

    अमूल ने पूरे देश में दूध के दाम कम किए

    गुजरात की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने देशभर में अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कमी का ऐलान किया है. अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमत अब 1 रुपये तक कम कर दी गई है यह कटौती 24 जनवरी से लागू हो चुकी है और इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी

    Also Read:Actors Shreyas Talpade named in FIR for breach of trust

    गुजरात की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने देशभर में अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कमी का ऐलान किया है. अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमत अब 1 रुपये तक कम कर दी गई है यह कटौती 24 जनवरी से लागू हो चुकी है और इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी

    Also Read:बांग्लादेश के बिना नहीं बना सकते भारत का नक्शा… मोहम्मद यूनुस का बड़ा बयान

    अमूल: किसानों की स्थिति सुधारने और दूध उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए एक क्रांतिकारी कदम

    अमूल एक को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोडक्ट कंपनी है. AMUL का पूरा नाम आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड है. इसकी स्थापना 1946 में स्वंतत्रता सेनानी त्रिभुवनदास पटेल के सहयोग से की गई थी. 1940 के दशक में गुजरात में व्यापारियों द्वारा दूध उत्पादक किसानों का खूब शोषण किया जाता था.  उस वक़्त की मुख्य डेयरी पोलसन के एजेंटों द्वारा कम दामों में किसानों से दूध खरीदकर महंगे दामों में बेचा जा रहा था.

    Also Read: बिस्तर पर लेटे पति की हत्या, जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल और 20 साल छोटा प्रेमी

    अमूल की शुरुआत: त्रिभुवन दास पटेल और डॉक्टर वर्गीज कुरियन का ऐतिहासिक कदम

    14 दिसंबर 1946 में त्रिभुवन दास पटेल के प्रयासों से अहमदाबाद से 100 किमी दूर आणंद शहर में खेड़ा जिला सहकारी समिति की स्थापना की गई. प्रत्येक गांव के सदस्य दूध इकट्ठा करके खेड़ा जिले में भेजते थे. साल 1949 में त्रिभुवन भाई पटेल ने डॉक्टर वर्गीज कुरियन से मुलाकात कर इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए राजी किया. दोनों ने सरकार

    Also Read:Boman Irani’s directorial debut starring Avinash Tiwary

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “अमूल ने पूरे देश में दूध के दाम कम किए”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *