अमेरिका में अप्रवासियों को देश से निकालने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। अब यह सिलसिला उन लोगों तक भी पहुँच गया है जो वैध वीजा पर वहां रह रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें बिना नोटिस वैध वीजाधारकों का इमिग्रेशन स्टेटस खत्म किया गया। इसी को लेकर अमेरिकी गृह विभाग और इमिग्रेशन अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा चार इंटरनेशनल छात्रों ने दायर किया है, जिनमें एक भारतीय छात्र चिन्मय देवरे भी शामिल हैं।
चिन्मय का कहना है कि उनका इमिग्रेशन स्टेटस बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के रद्द कर दिया गया। जबकि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा और न ही किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहे हैं। इमिग्रेशन अधिकारियों की इस कार्रवाई से चिन्मय समेत बाकी तीन छात्रों का पूरा करियर दांव पर लग गया है। तो चलो जानते हैं कि आखिर चिन्मय देवरे कौन हैं और ये पूरा मामला क्या है?
Also Read: हार्दिक पांड्या के बल्ले पर शक, अंपायर ने की जांच
बिना नोटिस वीजा रद्द, छात्र ने मांगा इंसाफ
4 अप्रैल को वेन स्टेट यूनिवर्सिटी से चिन्मय देवरे को ईमेल मिला जिसमें बताया गया कि उनका एफ-1 स्टूडेंट स्टेटस रद्द कर दिया गया है। वजह बताई गई कि वे अपनी स्थिति बनाए रखने में असफल रहे और उन्हें आपराधिक रिकॉर्ड जांच में संदिग्ध माना गया, जबकि उनके खिलाफ कोई आरोप या नोटिस नहीं दिया गया।
मुकदमे में कहा गया है कि इस फैसले से उनकी पढ़ाई, रिसर्च और करियर पर बुरा असर पड़ा है। अब वे न नौकरी कर सकते हैं, न ही किसी और यूनिवर्सिटी में मास्टर्स कर सकते हैं। अगर उन्हें अमेरिका से निकाला गया, तो वो अपने परिवार से भी अलग हो जाएंगे। कोर्ट से उनकी स्टूडेंट स्थिति बहाल करने की मांग की गई है।
तीन अन्य छात्रों का आव्रजन दर्जा भी रद्द
चिन्मय देवरे के अलावा तीन अन्य छात्रों का आव्रजन दर्जा रद्द किया गया है। इन्होंने भी कोर्ट का रुख किया है। इसमें चीनी मूल के जियांगयुन शामिल हैं। अगस्त 2023 से मिशिगन विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे हैं। दूसरी कियुई मिशिगन विश्वविद्यालय में 26 वर्षीय पीएचडी छात्रा हैं, जहां वह अगस्त 2023 से स्कूल फॉर एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी में पढ़ रही हैं। वे अगस्त 2021 में कॉर्नेल विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं।
Also Read: बिहार महाकांड: 10 मिनट में 23 की हत्या, लाशों के बीच छुपकर बचे कई लोग
I’m really enjoying the design and layout of your website.
It’s a very easy on the eyes which makes it much more enjoyable for me to come here and visit more often. Did you
hire out a designer to create your theme? Excellent work!
[…] […]