• Fri. Nov 22nd, 2024

    इंडिगो एयरलाइंस का सिस्टम डेढ़ घंटे तक रहा डाउन, असुविधा के लिए मांगी माफी

    विमानन कंपनी इंडिगो का सर्वर डाउन होने की वजह से रविवार को कम से कम डेढ़ घंटे तक विमानों की उड़ान और बाकी सेवायें बाधित रहीं। उड़ान भरने में समस्या की जानकारी देश भर के सभी हवाई अड्डों से आई। इंडिगो ने ना सिर्फ सिस्टम के डाउन होने की बात कुबूली बल्कि इसके लिए माफी भी मांगी।
    इंडिगो ने ट्वीट कर सेवा बाधित होने की जानकारी दी और खेद प्रकट किया। बाद में इंडिगो ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी एयरपोर्ट्स पर हमारा सिस्टम दोपहर 2:46 बजे डाउन हो गया था। इससे काउंटर्स पर सामान्य से अधिक भीड़ हो सकती है। इंडिगो ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की।

    इंडिगो प्रवक्ता ने कहा कि रविवार दोपहर को सिस्टम डाउन के कारण हमारे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हम इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं।

    प्रवक्ता ने ये भी कहा कि अब उड़ान और चेक इन सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। इंडिगो बाजार में हिस्सेदारी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है और हर दिन औसतन 1,000 से अधिक उड़ानें परिचालित करती है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.