• Mon. Dec 23rd, 2024

    अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती विद्रोहियों पर शुरू किया हमला

    अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती विद्रोहियों पर शुरू किया हमला

    अमेरिका और यूके की सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले शुरू किए हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि अमेरिका का एक महत्वपूर्ण सहयोगी, इसराइल, ग़ज़ा में हमास के साथ युद्ध कर रहा है और उसने अपने सहयोगी देशों के साथ मिलकर हमला की शुरुआत की है.

    ग़ज़ा में हुए इसराइली हमले के ख़िलाफ़ मध्य-पूर्व के इस्लामिक देश एकजुट दिख रहे थे, लेकिन यमन में हूती के ठिकानों पर हमले से स्थिति जटिल हो सकती है. हूती को ईरान समर्थित माना जाता है, और सऊदी अरब ने यमन में हूती के ख़िलाफ़ सालों से लड़ रहा है.

    Also Read:Manipur A killing spree ,3 missing villagers found dead

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया है कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही नवंबर से लाल सागर से गुज़रने वाले जहाज़ों को निशाना बना रहे हैं, और ये हमले उसकी जवाबी कार्रवाई हैं. उन्होंने बताया कि नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, और बहरीन समेत अन्य कई मुल्कों से मदद मिल रही है.

    ब्रिटानी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी यमन में हूती सैन्य के ठिकानों पर “निशाना लगाकर” हमले की मदद करने के लिए रॉयल एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों की सहायता की है। उन्होंने इसे “सीमित, ज़रूरी और आत्म रक्षा के लिए उठाया गया क़दम” कहा है.

    यमन की राजधानी सना, लाल सागर के हुदैदा बंदरगाह, धामार, और उत्तर-पश्चिम में मौजूद हूती विद्रोहियों के स्थानों पर हुए हमलों की जानकारी के अनुसार, यह एक महत्वपूर्ण कदम है. हूती विद्रोहियों के डिप्टी विदेश मंत्री ने यह चेतावनी दी है कि इस “एकतरफ़ा आक्रामकता” की उन्हें “भारी क़ीमत चुकानी होगी”.

    Aslo Read:दक्षिण के बाद अब उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है JN.1 वैरिएंट

    Share With Your Friends If you Loved it!