• Wed. Dec 25th, 2024

    इजरायल ने शुरू की बदले की कार्रवाई, ईरान के इस्फहान में हुए कई धमाके

    Israel Iran war

    ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ईरान की एक समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि इस्फहान शहर में धमाके हुए हैं, जिसकी आवाज काफी तेज थी। माना जा रहा है कि ये हमले इजरायल ने किए हैं।

    Also Read: कर्नाटक के एमसीए छात्रा ने किया प्रेम से इनकार, सिरफिरे आशिक ने कॉलेज कैम्पस में कर दी हत्या

    गौरतलब है कि ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया था, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव की आशंका बनी हुई थी, ऐसे में ईरान में हुआ यह विस्फोट इजरायल का जवाबी हमला माना जा रहा है।

    Also Read: सलमान खान के घर फायरिंग से पहले शूटर्स ने बिहार में की हथियारों की प्रैक्टिस

    इस्फहान में विस्फोट के बाद उड़ानों के मार्ग में बदलाव

    रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिमी ईरान में कॉमर्शियल उड़ानों ने बिना किसी स्पष्टीकरण के शुक्रवार सुबह अपने मार्ग बदलना शुरू कर दिए, इसके पीछे की वजह इस्फहान में हुए विस्फोट बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दुबई की एमिरेट्स और फ्लाईदुबई एयरलाइंस ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4:30 बजे पश्चिमी ईरान के आसपास अपना रूट डायवर्ट करना शुरू कर दिया था। इसे लेकर फिलहाल एयरलाइंस ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

    Also Read: Why Voting in India is Done Secretly: Ensuring Fairness and Freedom

    ईरान में रक्षा बैटरियां एक्टिव करने की खबर

    इसी बीच ईरान की ओर से रक्षा बैटरियां एक्टिव करने की खबर है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि इस्फ़हान शहर के पास विस्फोटों की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार सुबह हवाई रक्षा बैटरियां निकाल दी गई हैं। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईरान पर हमला हुआ था या नहीं, लेकिन इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव बना हुआ है।

    Also Read: भारत के खनन और निर्माण उपकरण उद्योग में गिरावट का पूर्वानुमान

    Share With Your Friends If you Loved it!