• Mon. Dec 23rd, 2024

    FIFA वर्ल्ड कप में ईरान की हार पर मनाया जश्न, सुरक्षाबलों ने गोली मार उड़ाया भेजा

    ईरान में इन दिनों लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं. पुलिस हिरासत में हुई महसा अमीनी की मौत के बाद से ईरान में पिछले करीब 2 महने से हिंसात्मक प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में जब अमेरिका से ईरान को फीफा वर्ल्ड कप में हार मिली तो देश में लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोग ईरान की नेशनल फुटबॉल टीम को समर्थन नहीं दे रहे थे. इसी दौरान 27 साल के महरान समक भी अमेरिका की जीत का जश्न मनाने लगा. बताया जा रहा है कि वह बांदर अंजाली में अपनी कार के हॉर्न को तेज तेज बजा रहा था. यह तेहरान के उत्तर पश्चिम में स्थित है.


    ईरान में इन दिनों लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं. पुलिस हिरासत में हुई महसा अमीनी की मौत के बाद से ईरान में पिछले करीब 2 महने से हिंसात्मक प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में जब अमेरिका से ईरान को फीफा वर्ल्ड कप में हार मिली तो देश में लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोग ईरान की नेशनल फुटबॉल टीम को समर्थन नहीं दे रहे थे. इसी दौरान 27 साल के महरान समक भी अमेरिका की जीत का जश्न मनाने लगा. बताया जा रहा है कि वह बांदर अंजाली में अपनी कार के हॉर्न को तेज तेज बजा रहा था. यह तेहरान के उत्तर पश्चिम में स्थित है.

    समक का दोस्त था फुटबॉल टीम का खिलाड़ी

    ओस्लो के संगठन ईरान ह्यूमन राइट्स ने दावा किया है कि इसी दौरान समक को सुरक्षाबलों ने निशाना बनाया और उसके सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. अमेरिका के भी संगठन सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स इन ईरान ने इस बात की पुष्टि की है कि जश्न मनाने के दौरान सुरक्षाबलों ने गोली मारकर समक की हत्या कर दी. हालांकि अब तक ईरान की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस घटना के बाद अमेरिका के साथ खेली ईरान की फुटबॉल टीम में शामिल खिलाड़ी सईद इजातोलाही का चौंकाने वाला बयान भी सामने आया. इसमें उन्होंने कहा कि वह समक को जानते थे. उन्होंने समक के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली.

    Share With Your Friends If you Loved it!