• Wed. Jan 22nd, 2025

    हमास पर कहर बनकर टूटी थी इजरायल की महिला सैनिक, 25 आतंकियों का किया खात्‍मा

    Israel-Hamas War

    जो हमास, इजरायल के सामने खुद को मजबूत समझ रहा था और हर तरफ खून की होली खेल रहा था, वह एक 25 साल की लड़की के सामने हार गया। इस लड़की की बहादुरी का हमास के आतंकी समूह से मुकाबला नहीं कर सका। इस युवती ने गांव के लोगों के एक समूह का नेतृत्व करके दो दर्जन से ज़्यादा आतंकवादियों को ढेर कर किबुथ के पास एक गांव को बरबाद होने से बचा लिया। उनमें से पांच आतंकवादीयों को उसने स्वयं ही मार डाला था। इस युवती का नाम इनबल लिबरमैन है और वह दिसंबर 2022 से किबुथ नीरअम में सुरक्षा समन्वयक के रूप में काम कर रही हैं। इनबल ने शनिवार को बम धमाकों की आवाज सुनी थी।

    Also Read: Mother of Shani Louk, taken by Hamas, says her daughter’s alive

    अचानक हमला

    हमास के आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर अचानक हमला बोल दिया था। इनबल को लगा था कि किबुत्ज पर हुए ब्‍लास्‍ट की ये आवाजें सामान्य रॉकेट हमलों से बहुत अलग थीं। यह जगह सेडरोट के पास और गाजा पट्टी से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इसलिए लिबरमैन शस्त्रागार खोलने की तरफ दौड़ पड़ी। उन्‍होंने अपनी 12 सदस्यों वाली टीम को तुरंत ही बंदूकें बांटी और हमले का जवाब देना शुरू किया। लिबरमैन ने किबुत्ज की अपनी टीम को पूरी बस्ती में रणनीतिक जगहों पर तैनात किया था। इसकी वजह से टीम ने आतंकियों पर घात लगाकर हमला किया। इसकी वजह से कई आतंकी पकड़ में आ गए और बड़े स्‍तर पर तबाही को रोका जा सका।

    इनबल लिबरमैन

    Also Read: गरबा पंडाल में आने वालो का आधार कार्ड देखे: नीतेश राणे

    लिबरमैन ने मारे पांच

    वाल्ला न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लिबरमैन ने अकेले ही पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। जबकि बाकी ने चार घंटे में 20 से ज्‍यादा आतंकी ढेर कर दिए। लिबरमैन की टीम ने नीरअम को उस किले में बदल दिया था जिसे भेदना मुश्किल था। जबकि पास ही किबुत्जिम को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। नीरअम के सांस्कृतिक समन्वयक इलिट पाज ने इजरायन हयोम को बताया, -‘यह काफी आश्चर्यजनक था। मेरे पति उस स्टैंडबाय यूनिट का हिस्सा थे जिसने लोगों को मरने से बचाया। उन्‍होंने धमाके की आवाज सुनी और स्टैंडबाय यूनिट के बाकी सदस्यों और इनबार के साथ खुद संपर्क किया। वो समझ गए थे कि कि उन्हें स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा गया था। लेकिन इनबल ने इंतजार न करने और खुद मिशन की ज‍िम्‍मेदारी संभाली।’

    Also Read: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बनने के लिए रणबीर कपूर छोड़ेंगे मांस-मदिरा

    मिलेगा इजरायल का पुरस्‍कार

    उन्‍होंने कहा कि यह सच है कि उन्होंने जल्‍द से जल्‍द मिशन को पूरा कर लिया और दर्जनों लोगों की जान बच गई। मारीव डेली की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पोस्ट में इनबल हीरो बन गई हैं। लोग उनके जज्‍बे की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना था कि जब युद्ध खत्‍म हो जाएगा तो उन्‍हें इजरायल पुरस्कार मिलेगा। उनकी वीरता की कहानी एक ऐसी कहानी है जो इजरायली इतिहास में पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। इनबल की वजह से ही आसपास के क्षेत्र में एक किबुत्‍ज है जो सुरक्षित रहता है। नए आंकड़ों के मुताबिक इजरायल में कम से कम 900 लोग मारे गए हैं और 2600 अन्य घायल हुए हैं।

    Also Read: दिल्ली में फिर दरिंदगी, टैक्सी चालक को 200 मीटर तक घसीटा

    Share With Your Friends If you Loved it!