• July 7, 2024

केन्या की राजधानी नायरोबी में गैस प्लांट में धमाका

केन्या

केन्या की राजधानी नैरोबी में गुरुवार रात को एक गैस प्लांट में एक धमाका हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मौत की संख्या में वृद्धि की आशंका है, और लोकल मीडिया के अनुसार, प्लांट में सिलेंडर्स में गैस भरी जा रही थी, जिससे धमाका हुआ।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें धमाके के बाद लगी आग और काला धुआं दिख रहा है। प्लांट रिहायशी इलाके में स्थित था इसलिए मौत का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वीडियो में प्लांट से आस-पास रिहायशी इमारतें दिख रही हैं। धमाके होने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

Read Also : ज्ञानवापी: 30 साल बाद जले दीप, पूजा-अर्चना के बाद मंगला आरती भी हुई

प्लांट में कितने लोग मौजूद इसकी जानकारी नहीं

एक दमकलकर्मी ने बताया कि गैस प्लांट में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। हालांकि यहां कितने लोग मौजूद थे इसकी जानकारी नहीं मिल सकती है। आग बुझाने की कोशिशें जारी है। वहीं, चश्मदीदों ने लोकल मीडिया को बताया कि जब धमाका हुआ तो उन्हें जमीन में कंपन महसूस हुई थी।

Read Also : मीरा रोड पर सनातन यात्रा को लेकर बवाल

केन्या सड़क हादसे में 48 की मौत हुई थी

2023 के 30 जून को, केन्या के लोंडियानी में एक सड़क दुर्घटना में 48 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना के पीछे का कारण था कि एक शिपिंग कंटेनर लेकर चल रहे एक ट्रक ने सड़क से उतर जाने का सामना किया। ट्रक ने पहले एक बस स्टॉप पर मिनी बस को टकरा दिया, फिर पैदल यात्रीगण को कुचल दिया। यह भयानक हादसा नैरोबी से 200 किलोमीटर दूर हुआ था।

Read Also : तेंदुए ने पांच साल के बच्चे पर किया हमला, मासूम बचा सुरक्षित

Share With Your Friends If you Loved it!