• Sun. Dec 22nd, 2024

    राष्ट्रपति भवन में केन्याई प्रेसीडेंट का हुआ औपचारिक स्वागत, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

    William Samoei RutoKenya's President William Samoei Ruto addresses the 78th Session of the U.N. General Assembly in New York City, U.S., September 21, 2023. REUTERS/Brendan McDermid

    सोमवार को भारत दौरे पर पहुंचे केन्याई राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो का आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे। बता दें कि केन्याई राष्ट्रपति तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। केन्या के किसी राष्ट्रपति की बीते छह सालों में यह पहली भारत यात्रा है। इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करना है। 

    Also Read: ISRO Brings Back Chandrayaan-3 Propulsion Module From Lunar Orbit To Earth Orbit

    ‘भारत-केन्या अच्छे दोस्त’

    इस दौरान केन्या के राष्ट्रपति ने कहा कि ‘भारत और केन्या बहुत अच्छे दोस्त हैं। केन्या की आजादी से पहले से हमारे बीच विभिन्न स्तरों पर राजनयिक संबंध थे। मैं राष्ट्रपतिमहोदया और अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर भारत आया हूं। मेरी अपेक्षा है कि हमें केन्या और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है। हम देख रहे हैं कि हम ग्रामीण विकास और खासकर कृषि के क्षेत्र में साझेदारी कर सकते हैं। कई अन्य चीजों पर भी हम चर्चा करेंगे।’

    Also Read: Cyclone Michaung: Mugger crocodile spotted on Chennai road amid flooding

    केन्याई राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि हमें केन्या और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है। हम देख रहे हैं कि हम ग्रामीण विकास और खासकर कृषि के क्षेत्र में साझेदारी कर सकते हैं। 

    अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल किया गया था

    करीब तीन महीने पहले भारत में हुए सम्मेलन के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल किया गया था। ऐसे में केन्याई राष्ट्रपति के इस भारत दौरे की काफी रणनीतिक अहमियत है। केन्याई राष्ट्रपतिमंगलवार को बिजनेस जगत के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि केन्याईराष्ट्रपति के भारत दौरे से पहले बीते महीने ही भारत के विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने 30 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ केन्या का दौरा किया था। इससे पहले केन्या के रक्षा मंत्रालय के कैबिनेट सचिव एडेन बारे दुआले ने भी अगस्त में भारत का दौरा किया था। 

    कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “चुनाव परिणाम में हमने दिखा दिया कि पूरे देश में कांग्रेस लगभग अकेली लड़ी लेकिन फिर बीजेपी से 10 लाख वोट ज्यादा है। उन्होंने(बीजेपी) तीन राज्यों में सरकार बनाई और हमने एक राज्य में सरकार बनाई लेकिन फिर भी हमारे वोट उनसे ज्यादा है तो जब हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी का कहीं अता-पता नहीं चलेगा।”

    Also Read: CID के Fredricks यानी दिनेश फडनीस का हुआ निधन

    Share With Your Friends If you Loved it!