• Sun. Dec 22nd, 2024

    1 दिसंबर से भारतीय बिना वीजा जा सकेंगे मलेशिया

    malaysia

    1 दिसंबर से, भारतीय और चीनी नागरिकों को बिना वीजा के मलेशिया जाने की सुविधा मिलेगी. इस नई सुविधा के तहत, मलेशिया जाने वालों को सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, और वे बिना किसी वीजा के यहां प्रवेश कर सकेंगे. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने इस अहम निर्णय की घोषणा की है.

    Also Read: दिल्ली: गर्लफ्रेंड की शादी से नाखुश युवक ने पहले महिला को मिलने बुलाया फिर चाकू से कर दिए कई वार

    30 दिन तक बिना वीजा रह सकेंगे

    मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने अपने पीपुल्स जस्टिस पार्टी कांग्रेस में एक भाषण के दौरान यह घोषणा की. अनवर इब्राहिम ने कहा कि इस छूट के तहत चीनी और भारतीय नागरिक 30 दिन तक मलेशिया में बिनी वीजा के रह सकते हैं. हालांकि, मलेशिया के पीएम ने ये नहीं बताया कि वीजा फ्री एंट्री का लाभ कब तक मिलेगा.

    Also Read: Tamil Nadu Takes Cue from ‘Shark Tank,’ Unveils TV Show to Empower Entrepreneurs

    1 दिसंबर से सुविधा

    गौरतलब है कि पड़ोसी देश मलेशिया ने पर्यटन को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए यह कदम उठाया है. फिलहाल चीनी और भारतीय नागरिकों को मलेशिया जाने के लिए वीजा लेना पड़ता है, लेकिन में प्रवेश के लिए वीजा के लिए आवेदन करना पड़ता है. इससे पहले श्रीलंका और थाईलैंड भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री की घोषणा कर चुके हैं. 

    Also Read: महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, तूफान की संभावना

    Share With Your Friends If you Loved it!