• Tue. Jan 7th, 2025

    फ्लीटवुड मैक की सिंगर और सॉन्ग राइटर क्रिस्टीन मैकवी का 79 वर्ष की आयु में निधन

    म्यूजिक के सबस पॉपुलर बैंड्स में से एक ब्रिटिश-अमेरिकी बैंड फ्लीटवुड की मेंबर, सिंगर और सॉन्ग राइटर क्रिस्टीन मैकवी (Christine McVie) का निधन हो गया है. उनकी उम्र 79 साल थी. क्रिस्टीन मैकवी की फैमिली ने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर उनके निधन की जानकारी शेयर की है. परिवार द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक  क्रिस्टीन मैकवी काफी समय से बीमारी थी और लंबी बीमारी की वजह से उनका अस्पताल में निधन हो गया.

    परिवार के बयान में कहा गया है, “हम चाहते हैं कि हर कोई क्रिस्टीन को अपने दिल में रखे और एक इनक्रेडिबल ह्यूमनबिइंग और सम्मानित म्यूजिशियन की लाइफ को याद रखें, जिसे यूनिवर्सिली प्यार किया गया था.”

    फ्लीटवुड मैक के संस्थापकों में रही हैं शामिल

    इस बैंड का गठन साल 1967 में हुआ था, तब से लेकर फ्लीटवुड मैक इसके साथ जुड़ी हुई थीं। मैक उन लोगों में भी शामिल थीं, जिन्होंने इसका गठन किया था। क्रिस्टीन परफेक्ट का जन्म12 जुलाई 1943 को उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड में हुआ था। दो सप्ताह तक चले प्रेमलाप के बाद उन्होंने शादी कर ली और एक गायिका और पियानोवादक के रूप में बैंड में शामिल हुईं।

    Share With Your Friends If you Loved it!