• Mon. Dec 23rd, 2024

    Mumbai Weather Update: गणोशोत्‍सव के बीच मुंबई में बारिश की आशंका, हाइटाइड को लेकर भी IMD का अलर्ट

    मुंबई, मिड डे। Mumbai Weather Update: दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूमधाम के बीच, मुंबई में हल्की बारिश (Mumbai Rain Alert) होने की संभावना है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि गुरुवार को मुंबई और उसके उपनगरों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

    इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने बुधवार को कहा कि 1 और 2 सितंबर को रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सतारा और सांगली में बिजली और हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

    हाइटाइड की आशंका 

    इस बीच, मुंबई में आज दोपहर 2.46 बजे 4.02 मीटर का हाइ टाइड (Hightide) आने का अनुमान है। साथ ही 1 सितंबर की रात 8.48 बजे 0.82 मीटर का लो टाइड आने की संभावना है।

    आईएमडी मुंबई के अनुसार, 1 जून से कोलाबा वेधशाला में कुल 1615.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रूज़ वेधशाला ने कुल 2097.8 मिमी बारिश दर्ज की।

    आईएमडी मुंबई ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि सांताक्रूज में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

    वहीं, कोलाबा में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

    गौरतलब है की कोरोना महामारी के कारण दो साल से गणेशोत्‍सव का पर्व नहीं मनाया जा रहा था लेकिन इस बार मुंबई वासियों में दस दिवसीय इस पर्व को लेकर गजब का उत्‍साह देखा जा रहा है। जगह – जगह पंडाल लगा गणोशोत्‍सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। ऐसे में बारिश होने से थोड़ी परेशानी बढ़ सकती है। हालांकि बीएमसी ने हल्‍की बारिश की आशंका जतायी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!