• Sun. Jan 19th, 2025

    नवाज शरीफ की हालत बिगड़ी, अस्पताल में होंगे भर्ती

    Byadmin

    Jul 29, 2018 nawaz sharif, pakistan
    nawaz sharif sad

    लाहौर: पाकिस्तान में इनदिनों नाट्यमय खबरोका सिलसिला लगा हुआ है. पाकिस्तान सरकार ने अनियमित ईसीजी और ब्लड रिपोर्ट आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 29 जुलाई(रविवार) को अडियाला जेल से इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराने का फैसला किया. यह फैसला पंजाब सरकार ने लिया क्योंकि अडियाला जेल उसके प्रशासनिक नियंत्रण में है. डाक्टरों की एक टीम ने सिफारिश की थी कि शरीफ को उचित चिकित्सा एवं देखभाल की जरुरत है. पंजाब के गृहमंत्री शौकत जावेद ने कहा, ‘‘शरीफ को इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया जाएगा. गौरतलब है के पाकिस्तान में हालहीमें चुनाव हुए है जिसमे इमरान खान को बढ़त मिलते हुए अचानक पाकिस्तान की दिशा बदल गयी है.

    भ्रष्टाचार के एक मामले में दस साल की कैद
    वहां इन हाईप्रोफाइल कैदी के लिए तैयारी कर ली गयी है.’’ एक अधिकारी ने कहा था कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हृदय संबंधी परेशानियों की वजह से तत्काल अडियाला जेल से अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती करने की जरुरत है. उनकी किडनी भी ख़राब हो गयी है और इन्हे स्वस्थ सम्बंधित कई समस्याएं है. ६८ वर्षीय शरीफ लंदन में उनके परिवार द्वारा लक्जरी अपार्टमेंटों की खरीद को लेकर भ्रष्टाचार के एक मामले में दस साल की कैद की सजा काट रहे हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.