• Mon. Dec 23rd, 2024

    ब्रिटेन की कोर्ट ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता कीया

    Interview with Nirav Modi, founder of NIRAV MODI in Tsim Sha Tsui. 25OCT16 SCMP / Felix Wong (Photo by Felix Wong/South China Morning Post via Getty Images)

    हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने के रास्ता साफ हो गया है। ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। गौरतलब है कि विशेष पीएमएलए कोर्ट द्वारा दिसंबर 2019 में भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के अनुसार नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था।

    नीरव मोदी पर 7000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

    बता दें कि नीरव मोदी ने पीएनबी से करीब 7000 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। जिसके बाद वह विदेश भाग गया था। फिलहाल वह लंदन की एक जेल में है। भारत सरकार उसे वापस लाने की हर संभव कोशिश कर रही है।  नीरव मोदी ने 2017 में अपनी कंपनी फायरस्टार डायमंड के जरिए प्रतिष्ठित रिदम हाउस बिल्डिंग खरीदी थी। उसका प्लान इसे हेरिटेज प्रॉपर्टी में बदलने का था। माना जाता है कि उसने ज्यादातर संपत्तियां पीएनबी घोटाले से हासिल रकम से खरीदी थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!