• Fri. Nov 22nd, 2024

    पाकिस्तान: प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति के लिए असीफ़ अली ज़रदारी के नाम का एलान

    Pakistan Politics

    पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजे के कुछ दिनों बाद, सरकार गठन का फॉर्मूला स्पष्ट हो रहा है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) गठबंधन को समर्थन देने का एलान किया गया है. सरकार गठन में तय किया गया है कि PPP का उम्मीदवार राष्ट्रपति बनेगा. PPP ने असीफ़ अली ज़रदारी को नया राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव दिया है. मंगलवार रात को एक चौंकाने वाला इवेंट हुआ जब पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने अपनी बेटी मरियम नवाज को पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री नामित किया है.

    Also Read: Modi announces ‘PM Surya Ghar’ yojana to promote solar rooftops

    पाकिस्तान में PPP-PMLN की बनेगी सरकार

    इससे पहले शहबाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने बिलावल और उनके पिता आसिफ अली जरदारी से बात की है और नवाज शरीफ को समर्थन देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमें उम्मीद है कि हम साथ मिलकर पाकिस्तान को सभी राजनीतिक और आर्थिक संकटों से बाहर निकालने में सक्षम होंगे, इंशाल्लाह.’ सरकार गठन को लेकर पीएमएल-एन और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने भी मंगलवार को बैठक की है. दोनों पार्टियां आपसी सहयोग से आगे बढ़ने पर सहमत हुईं और शहबाज शरीफ ने समर्थन के लिए एमक्यूएम-पी को धन्यवाद दिया. एमक्यूएम के संसद में 17 सांसद हैं. शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने PPP के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद PML-N एकमात्र ऐसी पार्टी रह गई, जिसने पीपीपी को सरकार में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

    Also read: Narayana Murthy Reveals Regret For Not Rewarding Infosys Employees Properly

    प्रधानमंत्री पद की रेस से हटे बिलावल

    इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से पीछे हटने का ऐलान किया था. बिलावल ने अपनी अध्यक्षता में हुई PPP की उच्चाधिकार प्राप्त केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी केंद्र में सरकार बनाने के लिए जनादेश प्राप्त करने में विफल रही. बिलावल (35) ने कहा, ‘इस वजह से मैं खुद को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की दौड़ के लिए आगे नहीं रखूंगा.’

    Also Read: CEO Young Liu of Foxconn Honored with Padma Bhushan Award

    Share With Your Friends If you Loved it!