• Wed. Oct 16th, 2024

    पाकिस्तान : जेमिमा को दी जा रही हैं बलात्कार की धमकियाँ

    Imraan Jemima

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई है। जेमिमा ने इमरान खान की जेल से रिहाई और उनके परिवार से बात करने की इजाजत देने की मांग की है। उनका कहना है कि विरोध को दबाने के लिए इमरान खान पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। जेमिमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह आरोप तब लगाए, जब शंघाई सहयोग संगठन की बैठक चल रही है।

    Also Read : हिजबुल्ला ने 50 से अधिक रॉकेट दागे; अमेरिका ने हथियार आपूर्ति रोकने की दी चेतावनी

    पाकिस्तान : जेमिमा ने पीएमएलएन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

    इमरान खान पिछले एक साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं और उन पर कई मामले चल रहे हैं। एससीओ बैठक के दौरान किसी भी तरह के विरोध को रोकने और सुरक्षा कारणों के चलते पंजाब सरकार ने 7 से 18 अक्तूबर तक इमरान खान की किसी से भी मुलाकात पर पाबंदी लगा दी थी। इस पर जेमिमा गोल्डस्मिथ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से पीएमएलएन के समर्थक उन्हें सोशल मीडिया पर प्रताड़ित कर रहे हैं और उन्हें बलात्कार की धमकियां दी जा रही हैं।

    Also Read : SCO समिट ,भारत की भूमिका और महत्वपूर्ण पहलू

    जेमिमा ने इमरान को अलग-थलग करने का लगाया आरोप

    ब्रिटेन की नागरिक जेमिमा गोल्डस्मिथ ने साल 1995 में इमरान खान से शादी की थी और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था। दोनों की शादी से दो बेटे हैं, जो ब्रिटेन में रहते हैं। जेमिमा ने जेल में इमरान खान को अलग-थलग करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जेल में इमरान की सेल की बिजली बंद कर दी गई है और उन्हें अपनी सेल से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं है। साथ ही उनके रसोइये को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है। जेमिमा ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए ये भी कहा कि सरकार ने इमरान खान के भांजे हसन नियाजी को भी बीते साल से ही हिरासत में लिया हुआ है और इमरान की बहनों को भी हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया। 

    Also Read : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 10 बार हत्या की कोशिश, पुलिस का खुलासा


    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *