• Mon. Sep 16th, 2024

    कराची में ओपनिंग डे पर ही पाकिस्तानियों ने लूट लिया मॉल, तहस-नहस कर दी चीजें

    Pakistan

    पाकिस्तान के एक व्यवसायी ने कराची में एक नया मॉल खोला जिसका नाम “ड्रीम बाजार” रखा गया. मॉल के उद्घाटन के दिन विशेष छूट की घोषणा की गई, जिसके बाद लाखों कराचीवासियों की भीड़ मॉल में उमड़ पड़ी और मॉल का हाल बुरा हो गया. पाकिस्तान में गरीबी की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. हाल की तस्वीरें कराची की हैं, जहां हजारों लोग मॉल में इकट्ठा हो गए. छूट की खबर सुनकर गरीबी से त्रस्त लोग मॉल में पहुंच गए और लूटपाट पर उतर आए. कई लोग वहां पहुंचे, अपने पुराने कपड़े उतार दिए और मॉल से नए कपड़े पहनकर निकल गए.

    Also Read: Consultant Responsible for Shivaji Statue Collapse in Maharashtra’s Sindhudurg Arrested

    कराची के कंगालों ने मॉल में रखे डमी तक को भी नहीं छोड़ा. दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तानी लगता है जैसे मॉल में कपड़े खरीदने नहीं बल्कि लूटने आए थे. एक शख्स ने मॉल में लूटपाट के बाद बिखरे हुए कपड़ों को बिस्तर बना लिया.

    पाकिस्तानी अवाम मॉल पहुंचकर पचास रुपये की चीज देख रही हैं और पचास रूपये की शर्ट खरीदना चाह रही है. एक शख्स ने कहा, 50 रुपये की कोई भी चीज नहीं है, अंदर एसी भी नहीं चल रहा है और इतना ज्यादा भीड़ है कि आवाम घुटकर मर रही है, अंदर पानी की भी व्यवस्था नहीं है. मॉल में छूट का ऑफर मिला तो भीड़ ऐसी उमड़ी कि मॉल में जाने तक की जगह नहीं बची. एक शख्स ने हका, अवाम जैसे पागल हो रही है, शोर मचा रही है. इनको समझ नहीं आ रहा है कि 12 महीने सेल होगी लेकिन ये लोग नहीं मान रहे हैं, आज ही जाएंगे.

    Also Read: केदारनाथ में थारु कैंप के पास MI-17 से छिटककर नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलिकॉप्टर

    कराची: पाकिस्तानी व्यवसायी की मेहनत पर फिरा पानी

    दरअसल विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक कारोबारी ने कराची में मॉल खोला. नाम रखा ड्रीम बाजार. उद्घाटन के मौके पर मॉल की ओर से 50 से 100 रुपये तक के सस्ते कपड़ों का ऐलान किया गया, जिसके बाद हजारों कराची के कंगाल इस मॉल में घुसे और पूरे मॉल को लूट लिया. मॉल के हालात पर पाकिस्तान में ड्रीम बाजार खोलने वालों के चेहरे पर अब निराशा झलक रही है. ड्रीम बाजार के कर्मचारी ने कहा, ‘हम लोग बहुत खुश थे, हमने 20 दिन मेहनत की. फैमिली से ज्यादा टाइम दिया, हमने यहां अपनी फैमिली जनरेट की. हमने अपनी टीम बनाई, लेकिन लोगों ने हमें ये सिला दिया.

    Also Read: Kolhapur to Establish Maharashtra’s First Cluster University

    कर्मचारी ने आगे कहा, “पाकिस्तान में लोग बहुत कम लोग इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं, जो कर रहे हैं लोगों के फायदे के लिए चीजें लेकर आ रहे हैं, लोग नहीं समझेंगे, जब तक आप खुद नहीं ठीक होंगे तो चीजें कैसे ठीक होंगी. मतलब साफ है ये पाकिस्तानी सुधरने वाले हैं..कंगाल हैं..कंगाल ही रहने वाले हैं.

    Also Read: Jaipur Case: Kidnapper Claims to be Biologic Father, Requests DNA Test

    Share With Your Friends If you Loved it!
    9 thoughts on “कराची में ओपनिंग डे पर ही पाकिस्तानियों ने लूट लिया मॉल, तहस-नहस कर दी चीजें”

    Comments are closed.