• Sat. Nov 23rd, 2024

    ब्रिटेनःड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप की कार हादसे का शिकार ,बाल-बाल बच गए

    Prince PhilipPrince Philip

    ब्रिटेनः महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप (97) सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। वे गुरुवार को पूर्वी इंग्लैंड में सैंड्रीगम के नजदीक कार से जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक उनके साथ दो और लोग थे, जिन्हें मामूल चोट आई हैं। हालांकि, उन्हें बाद में अस्पताल में डिस्चार्ज कर दिया गया।

    बयान में कहा गया है, “हादसे में ड्यूक को चोट नहीं लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।” पैलेस की प्रवक्ता ने कहा कि हादसे के बाद ड्यूक डॉक्टर के पास गए थे, जिसने इस बात की पुष्टि की उन्हें कोई चोट नहीं लगी है।” घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक हादसा उक्त हुआ जब फिलिप अपनी लैंड रोवर कार को मेन रोड पर लेकर आ रहे थे। तभी उनकी कार अचानक से पलट गई। बकिंघम पैलेस ने भी दुर्घटना की पुष्टि की है।

    पुलिस के मुताबिक उसे दोपहर तीन बजे लैंडरोवर (प्रिंस की कार) और ‘किआ’ कार के आपस में टकराने की खबर मिली थी।”लैंडरोवर कार के चालक को कोई चोट नहीं लगी।” पुलिस ने कहा कि किआ कार चला रही महिला चालक और उसमें बैठी यात्री को कुछ चोटें लगी हैं, जिनको इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

    नोरफोक पुलिस ने बृहस्पतिवार रात घटना के बारे में ताजा जानकारी देते हुए कहा कि सड़क हादसों के दौरान अपनाई जाने वाली नीति के तहत उसने दोनों कार चालकों के शराब सेवन की भी जांच की। पुलिस ने कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि दोनों ड्राइवरों के सांस की जांच की गई है जो नकारात्मक पाई गई है।” बता दें कि साल 1947 में फिलिप ने एलिजाबेथ से शादी की थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.