• Mon. Nov 25th, 2024

    रूस समर्थक स्लोवाक PM फिको पर हमला, 5 गोलियां मारीं

    फिको

    स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (56) पर बुधवार को 71 साल के व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया। हमलावर ने उन्हें 5 गोलियां मारीं, एक गोली फिको के पेट में लगी। प्रधानमंत्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां साढ़े तीन घंटे तक उनकी सर्जरी चली।

    स्लोवाकिया के उप प्रधानमंत्री थॉमस तराबा ने बताया कि फिको का ऑपरेशन हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि वे इस हमले से उबर जाएंगे। उनकी जिंदगी खतरे से बाहर है। इंटीरियर मिनिस्टर मातुस सुताज एस्टोक ने बताया कि हमलावर एक लेखक है।

    Read Also : स्वाति मालीवाल की जान खतरे में: पूर्व पति का दावा

    रॉबर्ट फिको मीटिंग से बाहर निकले और हमला हुआ

    फिको हिंडलोवा में एक सरकारी मीटिंग में थे। जब वे मीटिंग से बाहर निकले तो उन पर हमला हुआ। पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया और हथकड़ी लगा दी।

    Read Also : कांग्रेस के वॉर रूम का मिशन 135 लोकसभा सीटों को जीतना

    लिटरेरी क्लब का फाउंडर है हमलावर

    स्लोवाक मीडिया के मुताबिक, हमलावर लेविस का रहने वाला है। वह DUHA लिटरेरी क्लब का फाउंडर है। उसकी कविताओं के 3 कलेक्शन पब्लिश हुए हैं। वह स्लोवाक लेखकों की एसोसिएशन का मेंबर भी है।

    Read Also : एलन मस्क का भारत दौरा टला, पोस्ट कर बताई इसकी वजह

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- मुश्किल घड़ी में साथ हैं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोग स्लोवाकिया के साथ खड़े हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमले की निंदा की और कहा कि मुश्किल वक्त में फिको के परिवार के साथ हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे भयानक अपराध बताया है।

    Read Also : 82.27 मीटर थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “रूस समर्थक स्लोवाक PM फिको पर हमला, 5 गोलियां मारीं”

    Comments are closed.