• Mon. Dec 23rd, 2024

    सऊदी अरब सरकार ने अमेरिकी नागरिक को दी मौत की सजा

    Saudi Arabia flag

    सऊदी अरब में बुधवार को एक अमेरिकी नागरिक को मौत की सजा दी गई। उस अमेरिकी नागरिक के खिलाफ यह आरोप था कि उसने अपने मातृभूमि मूल के पिता को यातना देने और फिर उनकी हत्या करने का। इसी वर्ष, सऊदी अरब की सरकार ने 19 विदेशी नागरिकों को मौत की सजा सुनाई है। मौत की सजा के तहत मारे गए अमेरिकी नागरिक की पहचान बिशॉय शरीफ नाजी नसीफ के रूप में की गई है।

    Also Read: Canada: 3rd person involved in murder of Khalistani leader Nijjar identified

    सऊदी अरब: दी मौत की सजा

    बिशॉय शरीफ नाजी नसीफ के बारे में मीडिया में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है और ना ही ये बताया गया है कि नाजी नसीफ को कैसे मारा गया। चूंकि सऊदी अरब में आमतौर पर गर्दन काटकर लोगों को मौत की सजा दी जाती है तो माना जा रहा है कि इस मामले में भी ऐसी ही सजा मिली होगी।

    Also Read: विश्व कप : जय शाह और द्रविड़ के बीच दो घंटे हुई बैठक

    Saudi Arabia

    नसीफ पर आरोप था कि उसने अपने पिता को पहले मारा-पीटा और फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद नसीफ ने शव को क्षत-विक्षिप्त कर दिया। आरोपी ड्रग्स का आदी था और जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तब भी उसने एक अन्य व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया। 

    मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में चीन और ईरान के बाद सऊदी अरब में सबसे ज्यादा लोगों को मौत की सजा दी गई। इसे लेकर सरकार की लगातार आलोचना भी होती है।

    Also Read: ‘मेक इन इंडिया’ के कारण भारत मोबाइल उत्पादन में दूसरे स्थान पर

    Share With Your Friends If you Loved it!