• Mon. Dec 23rd, 2024

    हज के नाम पर भिखारियों और पॉकेटमारों को मत भेजो: सऊदी ने पाकिस्तान को कहा

    सऊदी अरब ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की एक बैठक में पाकिस्तान से कहा है कि वे अपने हज कोटा उम्मीदवारों के चयन में सावधानी बरतें. इसके अनुसार, 90 प्रतिशत गिरफ्तार किए गए भिखारियों में से पाकिस्तान से हैं, जो उमरा वीजा पर हैं. यह जानकारी सीएनएन-न्यूज18 को सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दी गई.

    उनके अनुसार, पाकिस्तान के विदेश सचिव को “बार-बार अपराधियों को नहीं भेजने” के लिए विनय किया गया था. माना जाता है कि सऊदी अरब ने कहा, “हमारी जेलें आपके कैदियों से भरी हुई हैं.” पाकिस्तानी अधिकारियों को कथित तौर पर यह भी बताया गया कि मक्का में मस्जिद अल-हरम के पास सभी जेबकतरे भी उनके देश से हैं.

    Also Read: Gemini Crypto Exchange to Invest Up to Rs. 200 Crore in India

    सूत्रों के मुताबिक, सऊदी इस बात से नाराज है कि पाकिस्तान के ये बदमाश अरब वीजा पर नहीं, बल्कि उमरा वीजा पर जाते हैं. वे कहते हैं कि इसका कारण यह है कि उन्हें निमंत्रण या रोजगार पत्र नहीं मिलते क्योंकि अरब लोग कुशल श्रमिक के रूप में उन पर भरोसा नहीं करते हैं. इसके लिए वे भारतीय और बांग्लादेशी कामगारों पर अधिक निर्भर रहते हैं.

    Also Read: Maharashtra declares public holiday on Sept 29 as Anant Chaturdashi, Eid-e-Milad coincide

    पाकिस्तानियों पर नहीं है भरोसा: सऊदी अरब

    ये लोग सऊदी उमरा का वीजा लेकर पहुंचते हैं. मस्जिद के बाहर भीख मांगते हैं, क्योंकि यहां ज्यादातर लोग रुपए की जगह रियाल में भीख देंगे. जब सचिव से पूछा गया कि पाकिस्तान के लोग विदेशों में भारत या बांग्लादेश से ज्यादा हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोगों के पास टैलेंट की कमी है. इसके साथ ही विदेशी लोग पाकिस्तानियों पर भरोसा नहीं करते हैं.

    Also Read: ‘आप गलत व्यक्ति से सवाल कर रहे हैं’, निज्जर हत्याकांड को लेकर जयशंकर की दो टूक

    भिखारियों की होती है गिरफ्तारी

    खाड़ी के देशों में सरकार भिखारियों को लेकर सख्त हैं. यहां भीख मांगने वालों को जेल में डाल दिया जाता है. सऊदी पुलिस ने इसी साल अप्रैल में मक्का की पवित्र मस्जिद के सामने भिखारियों के एक ग्रुप को गिरफ्तार किया था. भीख की प्रथा को खत्म करने के अभियान के तहत यह किया गया था. यह लोग यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों से पैसे मांग रहे थे. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी का वीडियो आया था, जिसमें वह एक प्लेन में भीख मांग रहा था.

    Also Read: गैंगस्टर-आतंकवादी नेटवर्क्स को कुचलने के लिए NIA ने 6 राज्यों में छापेमारी की

    Share With Your Friends If you Loved it!