2017 में जब डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने, तो उन्होंने परंपरा से हटकर अपना पहला विदेशी दौरा सऊदी अरब का किया. आमतौर पर, ट्रंप से पहले अधिकांश अमेरिकी राष्ट्रपति अपने पहले विदेशी दौरे के लिए कनाडा या मेक्सिको का चयन करते थे.
Also Read: IAS पूजा सिंघल की वापसी, बेल मिलने के बाद निलंबन हुआ रद्द
ट्रंप ने अपने ओवल ऑफिस में एक रिपोर्टर से कहा कि 2017 में पहले विदेशी दौरे के लिए सऊदी अरब को इसलिए चुना था क्योंकि वहाँ से सैकड़ों अरब डॉलर की बिज़नेस डील हुई थी.
Also Read: Rubio Raises Irregular Immigration in First Meeting with Jaishankar
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा है
ट्रंप ने कहा, ”सऊदी अरब 450 अरब डॉलर की क़ीमत के अमेरिकी उत्पाद ख़रीदने पर राज़ी हुआ था, इसलिए मैंने पहला दौरा सऊदी अरब का किया था. मैं फिर से सऊदी अरब का पहला दौरा कर सकता हूँ लेकिन उन्हें अमेरिकी उत्पाद ख़रीदने होंगे. अगर सऊदी 500 अरब डॉलर की बिज़नेस डील के लिए तैयार होता है तो मैं फिर से वहाँ जा सकता हूँ.”
Also Read: Rubio Raises Irregular Immigration in First Meeting with Jaishankar
इस टिप्पणी पर अरब के मीडिया में पूछा जा रहा है कि क्या अमेरिका इस बयान को लेकर गंभीर है? लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि ट्रंप की नीति में अमेरिकी कारोबार और अर्थव्यवस्था सारी चीज़ों से ऊपर है.
[…] […]