• Thu. Jan 23rd, 2025

    ट्रंप ने पुतिन को दी चेतावनी, क्या रूस यूक्रेन संग जंग रोकने के लिए कदम उठाएगा?

    ट्रंप

    अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा कि वह पुतिन पर युद्ध समाप्त करने का दबाव डालकर ‘अहसान’ कर रहे हैं। ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि वह रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को बातचीत के माध्यम से एक ही दिन में सुलझा सकते हैं। रूस ने अभी तक ट्रंप की हालिया टिप्पणियों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है

    Also read:कंपनी से निकाले जाने पर कर्मचारी का अनोखा बदला: गेट पर किया काला जादू, सोशल मीडिया पर उड़े मज़ाक

    पुतिन की शर्तें: यूक्रेन की जमीन और नेटो में शामिल होने पर असहमति

    पुतिन ने भी बार-बार कहा है कि वह जंग रोकने के लिए बातचीत करने को तैयार हैं लेकिन यूक्रेन को अपनी ज़मीन का वो 20 फ़ीसदी हिस्सा छोड़ना होगा जो अब रूसी कब्ज़ें में है. इसके अलावा पुतिन ये भी नहीं चाहते कि यूक्रेन नेटो में शामिल हो लेकिन यूक्रेन एक इंच ज़मीन छोड़ने को तैयार नहीं है. हालांकि राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ये कह चुके हैं कि उन्हें अपनी कुछ ज़मीन फ़िलहाल के लिए छोड़नी पड़ सकती है.

    Also Read : कैबिनेट की मंजूरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 5 साल और MSP में वृद्धि

    मंगलवार को ट्रंप ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह ‘बहुत जल्द’ पुतिन से बात करेंगे और ऐसी ‘संभावना है’ कि अगर रूस बातचीत के लिए तैयार नहीं हुआ तो वे उसपर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा देंगे. लेकिन बुधवार को अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “मैं रूस और राष्ट्रपति पुतिन पर बहुत बड़ा अहसान करने जा रहा हूं. अब समझौता करो, और इस बेतुके युद्ध को रोको. अगर हम जल्द ही कोई ‘सौदा’ नहीं करते हैं, तो मेरे पास रूस से आने वाले सामान पर भारी आयात शुल्क लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.”

    Also Read : सैफ पर हमले की सच्चाई पर सवाल, शिवसेना नेता ने बताया संदिग्ध

    ट्रंप का दावा और रूस की प्रतिक्रिया: युद्ध समाप्ति पर संभावित समझौता

    अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “आइये इस युद्ध को ख़त्म करें. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ये शुरू ही नहीं होता. हम इस युद्ध का अंत आसान या कठिन तरीके से कर सकते हैं. आसान तरीका हमेशा बेहतर होता है. अब समझौता करने का समय आ गया है.”

    इससे पहले रूस के संयुक्त राष्ट्र में उप राजदूत दिमित्री पोल्यान्स्की ने रॉयटर्स ने बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि रूस को ये जानना चाहता है कि युद्ध रोकने के समझौते में ट्रंप क्या चाहते हैं, तभी बात आगे बढ़ेगी.

    Also Read : सऊदी अरब पर ट्रंप ने ऐसा बयान क्यों दिया, और क्या अब समीकरण बदल रहे हैं

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “ट्रंप ने पुतिन को दी चेतावनी, क्या रूस यूक्रेन संग जंग रोकने के लिए कदम उठाएगा?”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *