• Mon. Dec 23rd, 2024

    रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़, यूरोप के बड़े परमाणु प्लांट पर ड्रोन से किया हमला

    plant

    रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के दौरान एक नया खतरा सामने आया है. संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने जेपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर ड्रोन हमले की सूचना दी है. एजेंसी के अनुसार, जेपोरीजिया प्लांट के एक न्यूक्लियर रिएक्टर पर ड्रोन हमले से एक बड़े परमाणु हादसे का खतरा बढ़ गया है. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने जेपोरिजिया प्लांट पर ड्रोन हमला किया है. यह प्लांट रूसी सेना के अधीन है और मास्को कंट्रोल्ड मैनेजमेंट ऑफ प्लांट की ओर से चलाई जाती है. इस घटना के बाद संगठन के प्रमुख ने बताया कि प्लांट के मेन रिएक्टर कंटेनमेंट स्ट्रक्चर पर कम से कम तीन डायरेक्ट अटैक हुए हैं. नवंबर 2022 के बाद यह पहला हमला है और यह गंभीर हादसा है.

    Also Read : RBI Keeps Key Lending Rate Unchanged At 6.5%

    रूस ड्रोन हमले में 6 की मौत

    रूस-यूक्रेन के बीच करीब 2 सालों से अधिक समय से लड़ाई जारी है.  रूस ने ड्रोन के जरिए खारकीएव पर हाल ही में हमला किया. खारकीएव के मेयर ने शनिवार को बताया था कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव पर रात भर हुए रूसी ड्रोन हमले में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.

    ग्रॉसी ने कहा मैं सैन्य से परमाणु सुविधाओं की रक्षा करने वाले बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करने वाली किसी भी कार्रवाई से दूर रहने की अपील करता हूं. ड्रोन ने संयंत्र की कैंटीन पर हमला किया, जिससे तीन कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से एक “गंभीर रूप से” घायल हो गया.

    Also Read : ED cracks down on Pune ponzi kingpin, seizes Rs 24.41 cr in bank accounts

    Share With Your Friends If you Loved it!