• Mon. Feb 3rd, 2025

    टेक ऑफ के दौरान प्लेन में आग, यात्रियों ने लगाई मदद की गुहार

    South Korea plane crash

    रविवार (स्थानीय समयानुसार) को ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ के दौरान आग लग गई. उड़ान के लिए तैयार होते समय विमान के एक पंख में आग लगने के बाद यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया. ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट (HFD) ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

    Also Read : बजट से पहले सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितनी रह गई है कीमत

    ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट का बयान

    एक्स पर ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “HFD’s एयरपोर्ट के रेस्क्यू फायरफाइटर्स @iah पर सहायता कर रहे हैं क्योंकि एक प्रस्थान करने वाली फ्लाइटने रनवे पर समस्या की जानकारी दी थी. एचएफडी ने फ्लाइट को उतारने में मदद की है. इस समय हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.”

    Also Read : सोने के दाम गिरेंगे, चांदी में आ सकती है तेजी

    यात्रियों में दहशत

    इर घटना के कारण यात्रियों के बीच पैनिक का माहौल उत्पन्न हो गया, आग की लपटें देखकर यात्रियों की चीखने की आवाज का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक यात्री कहते हुए दिख रहा है कि “कृपया, कृपया, कृपया हमें यहां से बाहर निकालो.” न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक फ्लाइट में 104 यात्री और पांच क्रू के सदस्य मौजूद थे. मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.

    Also Read : Finance Minister Unveils New Tax Rates: No Income Tax on Earnings Up to Rs 12 Lakh in Budget 2025

    हाल ही में हुई दूसरी विमान दुर्घटना

    हालांकि, यहां बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की रात फिलाडेल्फिया में एक मॉल के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए. एबीसी न्यूज के अनुसार, फिलाडेल्फिया की मेयर चेरेल पार्कर ने शनिवार को कहा कि दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई, साथ ही जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति की भी मौत हो गई.

    Also Read : Small Plane Crashes in Philadelphia, Fires Erupt, Fatalities Feared

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “टेक ऑफ के दौरान प्लेन में आग, यात्रियों ने लगाई मदद की गुहार”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *