• Wed. Jan 22nd, 2025
    UPI

    आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका और मॉरीशस को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वहाँ उन्हें यूपीआई सेवाओं और मॉरीशस में RuPay कार्ड सेवाओं का उद्घाटन करना है। सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के अलावा श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री, जगन्नाथ इस शुभारंभ का गवाह बनेंगे। बता दें कि पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे की नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका ने द्वीप देश में यूपीआई की संस्कृति के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। 

    Also Read: हल्द्वानी का बनभूलपुरा विवाद: बवाल, कर्फ्यू और इंटरनेट ठप… हिंसा में छह की मौत और 300 से अधिक लोग घायल

    फ्रांस में भी यूपीआई

    हाल ही में दो फरवरी को फ्रांस की राजधानी पेरिस में आइकॉनिक एफिल टावर पर यूपीआई लॉन्च किया गया था। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जब भारत दौरे पर आए थे, उस समय उन्होंने जयपुर में यूपीआई भुगतान की सहूलियत का अनुभव किया था। गौरतलब है कि भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम (यूपीआई) सिंगापुर और यूएई समेत अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस में यूपीआई के औपचारिक लॉन्च की सराहना करते हुए कहा था, ‘यह यूपीआई को वैश्विक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’

    Also Read: Delhi Safer Than London for Wealthy Indians Amid Rising Thefts

    यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई): 

    यूपीआई भारत की मोबाइल आधारित भुगतान प्रणाली है। यह ऐसी प्रणाली है, जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में प्रदान करती है। 2023 के भारत-फ्रांस के संयुक्त बयान में दोनों देशों ने डिजिटल तंत्र को सुदृढ़ करने की वकालत की थी। बता दें एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और फ्रांस की लाइरा कलेक्ट ने फ्रांस और यूरोप में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को लागू करने के लिए एक समझौते का करार किया है।

    Also Read: Rohan Bopanna, Joshna Chinappa among seven sportspersons to get Padma Shri

    Share With Your Friends If you Loved it!