• Thu. Jan 23rd, 2025

    विराट कोहली आराम लेने में भी चैंपियन:पिछले 7 साल में 73 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले, कोहली रेस्ट लेते हैं तो भारत 17% ज्यादा जीतता है

    विराट कोहली का नाम सफलता का पर्यायवाची माना जाता है। बेहद कामयाब बल्लेबाज। बेहद सफल कप्तान, लेकिन अब विराट कोहली के नाम का मतलब आराम हो गया लगता है। हर साल कई बार हमें खबर मिलती है कि फलां सीरीज से विराट कोहली को आराम दे दिया गया है। ताजा मामला वेस्टइंडीज दौरे का है।

    इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म करने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज जाएगी। वहां पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे और फिर पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी। वहां होने वाले वनडे मैचों से कई अहम खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया, लेकिन अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए सिलेक्टर्स चाहते थे कि वेस्टइंडीज में होने वाली टी-20 सीरीज में फुल स्ट्रेंथ भारतीय टीम उतरे, लेकिन नहीं। कोहली को आराम चाहिए था। उन्हें आराम दे भी दिया गया है।

    इस खबर के आने के बाद हमने कैलकुलेट किया कि आखिर विराट कितना आराम लेते हैं। यह एनालिसिस करने की भी कोशिश की है कि विराट के आराम का भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कैसा असर होता है। तो चलिए बिना किसी देरी के इससे जुड़े पूरे फैक्ट्स एंड फिगर देख लेते हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!