• Wed. Jan 22nd, 2025

    यूट्यूब ने दिखाए ‘फटाफट वायरल’ तरीके: आपके यूट्यूब शॉर्ट्स को होगा हंगामा

    youtube shorts

    यदि आप भी YouTube Shorts बनाने की सोच रहे हैं या पहले से इन पर काम कर रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको YouTube Shorts (यूट्यूब शॉर्ट्स) की पहुंच बढ़ाने और उन्हें वायरल करने के उपायों के बारे में बताएंगे।

    डिजिटल वर्ल्ड में अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में बूम देखने को मिला है। यूट्यूब वीडियो का ट्रेंड भी काफी बढ़ गया है। यूट्यूब पर कई क्रिएटर्स और आर्टिस्ट इतने ज्यादा पॉपुलर हैं कि उन्होंने देश के साथ विदेश तक में अपनी पहचान बनाई है। साफ शब्दों में कहें को यूट्यूब को कई क्रिएटर्स फुल टाइम एंप्लॉयमेंट की तरह यूज कर रहे हैं।

    Also Read: कैबिनेट ने 6.4 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का किया फैसला

    अब वीडियो के साथ यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में आप इससे भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के बारे में सोच रहे हैं या पहले से बना रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको यूट्यूब शॉट्स की पहुंच बढ़ाने और उन्हें वायरल करने के तरीकों के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं…

    youtube यूट्यूब शॉर्ट्स

    Also Read: व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ सकता है यह एप, गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाया

    यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए नया क्रिएशन टूल ‘कोलैब’

    Collab एक नया क्रिएशन टूल है जो आपको अन्य YouTube या शॉर्ट्स वीडियो के साथ-साथ एक शॉर्ट रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। स्प्लिट स्क्रीन फॉर्मेट में आसानी से शामिल होने के लिए क्रिएटर्स कई लेआउट विकल्पों में से चुन सकते हैं। किसी पॉपुलर शॉर्ट्स या YouTube वीडियो को एक क्लिक में रीमिक्स किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को बस “रीमिक्स” और फिर “कोलैब” पर टैप करना है और वह ट्रेंडिंग शॉर्ट्स बना पाएंगे।

    यूजर्स को अपने शॉर्ट्स को ज्यादा मजेदार बनाने के लिए नए नए इफेक्ट और स्टिकर के साथ एक्सपेरिमेंट करके भी देखना चाहिए। इससे सब्सक्राइबर्स को नए और अलग तरीके से कंटेंट देखने मिलता है और हो सकता है उन्हें नया प्रयोग पसंद आए।

    Also Read: Azad DPAP and AAP leaders set to join Congress today

    Share With Your Friends If you Loved it!