• Fri. Sep 20th, 2024

    आज भारत में लॉन्च होगी Mercedes-Benz V-Class इसकी कीमत हो सकती है 75 लाख रुपये |

    Byadmin

    Jan 24, 2019

    नई दिल्ली । Mercedes-Benz कंपनी आज अपनी एक लग्जरी कार को भारत में 24 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है।
    भारत में आने के बाद यह अब तक की सबसे महंगी MPV कार होगी जिसका मुकाबला भारत में किसी भी कारो से नहीं है। भारत में इसकी कीमत करीब करीब 75 लाख रुपये हो सकती है ।यह कार को स्पेन से इंपोर्ट करके CBU रूट के जरिए से भारत में बेचा जाएगा।

    Mercedes-Benz कंपनी ने पहले ही इस कार लॉन्चिंग की जानकारी ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। यह कार में भारत में आने वाली V-क्लास की पहली झलक देखने को मिली सकती है । Mercedes-Benz V-Class विटो पैनल वैन पर आधारित है और इसका डिजाइन मर्सिडीज के ही पुरानी कारों से निकाला गया है।

    V-Class के हेडलैंप को आखिरी जनरेशन GLE SUV की तरह दिया गया है।

    यह कार का इंजन 194PS की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह कार का यह 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

     

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.