आज आयोजित होने वाली कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संबोधित किया। सोनिया ने इस दौरान मृतक किसानों को मुआवजा नहीं देने के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा।
संसद के सेंट्रल हॉल में आज कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक जारी है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बैठक को संबोधित किया। इसमें कांग्रेस पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने हिस्सा लिया है। बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। सोनिया ने कहा कि आइए उन 700 किसानों का सम्मान करें जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। मोदी सरकार किसानों और आम लोगों के प्रति असंवेदनशील है। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से हर परिवार का मासिक बजट बढ़ता जा रहा है। बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने आगे कहा कि हम सीमा मुद्दों पर संसद में पूर्ण चर्चा की मांग करते हैं। वहीं 12 सांसदों के निलंबन पर गांधी ने कहा कि यह अस्वीकार्य है। हम निलंबित सांसदों के साथ खड़े हैं।
नियम 256 के तहत हुई कार्रवाई : कांग्रेस
पिछले सोमवार को जिन सांसदों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया, उनमें छह सांसद कांग्रेस के थे. इसके अलावा 2-2 तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना और 1-1 सीपीआई और सीपीआई-एम से हैं. आरोप हैं कि मानसून सत्र के दौरान इन्होंने सदन में ‘हिंसक प्रदर्शन’ किया. सरकार ने नियम 256 के तहत इनके निलंबन की मांग की थी.
निलंबन के विरोध में विपक्ष
विपक्ष 12 सांसदों के निलंबन के विरोध में डटा हुआ है. उनकी मांग है कि इस फैसले को वापस लिया जाए. एक दिन पहले राहुल गांधी भी धरने में शामिल हुए थे. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि राज्यसभा की कार्यवाही न चलने देने के पीछे सरकार है. वह इसमें बाधा पहुंचा रही है. उन्होंने 12 सांसदों के निलंबन को गलत ठहराया है.
120 सांसद बैठेंगे धरने पर
12 सांसदों के निलंबन के विरोध में आज विपक्ष के 120 राज्यसभा सांसद धरने पर बैठेंगे. कल यानी गुरुवार को लोकसभा सांसद भी अपनी एकजुटता दिखाते हुए धरने में शामिल होंगे. संसदीय दल की बैठक से पहले कांग्रेस के एक सीनियर रणनीतिकार ने CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की थी.