• Wed. Jan 22nd, 2025

    द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सूचना एवं तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने लिखा है कि आईटी मंत्री ने पेगासस जासूसी मामले में संसद को गुमराह किया था.

    चौधरी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा है कि मोदी सरकार ने जुलाई 2017 में इसराइली समूह एनएसओ से पेगासस जासूसी सॉफ़्टवेयर ख़रीदा था. पिछले साल जुलाई में पेगासस मुद्दे पर आईटी मंत्री ने संसद में कहा था कि कोई भी अनाधिकृत निगरानी नहीं हो सकती है.

    सोमवार को बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी. हालाँकि अभी ओमिक्रॉन की लहर के कारण सांसद दोनों सदनों के चेम्बरों में बैठेंगे. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो पालियों में चलेगी. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फ़रवरी तक चलेगा.

    पेगासस ‘जासूसी’ मामला फिर गरमाया, नेताओं से लेकर पत्रकारों ने क्या कहा

    इसमें अलग-अलग विभागों में बजट आवंटन पर बात होगी. इसके बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा. आज यानी सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी और मंगलवार को आम बजट पेश होगा.

    इसके बाद सदन के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, सरकार ने दो, तीन, चार और सात फ़रवरी के दिन धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तय रखे हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना जवाब देंगे. राज्यसभा में भी लोकसभा के साथ ही धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने की उम्मीद है.

    दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू और शांति से चले इसके लिए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अलग-अलग बैठकें तय की हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी लोकसभा बिज़नेस अडवाइज़री कमिटी (बीएसी) से हफ़्ते भर के एजेंडे पर बात करेंगे.

    Share With Your Friends If you Loved it!