• Fri. Nov 22nd, 2024

    किसान आंदोलन : राहुल गांधी ने शेयर की पुरानी तस्वीर

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट ने सियासी चिंगारी को फिर से हवा दे दी है.

    उन्होंने किसान आंदोलन की पुरानी तस्वीर ट्वीट की, जिसके बाद भाजपा उन पर हमलावर हो गई.

    पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि देश में जब भी भ्रम की, झूठ की राजनीति होती है, तो राहुल गांधी का हाथ होता ही है.

    तस्वीर ट्वीट होने के बाद ट्रोलर्स ने भी राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

    क्या लिखा राहुल गांधी ने

    राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की.

    यह तस्वीर पूर्व में हुए किसान आंदोलनों की है, लेकिन राहुल गांधी ने इसे रविवार को हुई किसान महापंचायत के परिप्रेक्ष्य में ट्वीट करते हुए लिखा –

    डटा है. निडर है. इधर है. भारत भाग्य विधाता.

    मायावती ने किसानों के समर्थन में किए ट्वीट

    वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसान पंचायत के बाद किसानों के समर्थन में ट्वीट किए.

    मायावती ने लिखा, ‘यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में हुई किसानों की जबरदस्त महापंचायत में हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए भी प्रयास अति-सराहनीय.

    इससे निश्चय ही सन् 2013 में सपा सरकार में हुए भीषण दंगों के गहरे जख्मों को भरने में थोड़ी मदद मिलेगी किन्तु यह बहुतों को असहज भी करेगी.

    किसान देश की शान हैं तथा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के लिए मंच से साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए लगाए गए नारों से भाजपा की नफरत से बोयी हुई उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई दिखने लगी है तथा मुजफ्फरनगर ने कांग्रेस व सपा के दंगा-युक्त शासन की भी याद लोगों के मन में ताजा कर दी है.

    Share With Your Friends If you Loved it!