जन समर्थ पोर्टल लान्च के अवसर पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जन समर्थ पोर्टल लान्च के अवसर पर कहा अलग-अलग मंत्रालयों के अलग-अलग वेबसाइटों के चक्कर उसे लगाने से बेहतर कि वो भारत सरकार के एक पोर्टल तक पहुंचे और उसकी समस्या का समाधान हो।
आज Jan Samarth Portal लांच किया गया है वो इसी लक्ष्य के साथ बढ़ाया गया है।
उन्होंने आगे कहा ये जनता ही है जिसने अपनी सेवा के लिए हमें यहां भेजा है। इसलिए हमारी ये सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम खुद जनता तक पहुंचे। हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना, उसे पूरा लाभ पहुंचाना ये दायित्व हम पर है।
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त और कार्पोरेट कार्य मंत्रालयों के ‘प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह’ के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ‘प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह’ का उद्घाटन किया।
साथ ही पीएम मोदी ने डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की विशेष श्रृंखला भी जारी की। वहीं, अफ्रीकी देश नाइजीरिया में कैथोलिक चर्च पर हुए हमले में कई बच्चों समेत 50 से ज्यादा के मरने की आशंका है।
साथ ही इस हमले में बड़ी संख्या में भी लोग घायल हुए हैं। उत्तराखंड बस हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हुई और 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। बता दें कि बस में 28 तीर्थयात्रियों समेत कुल 30 लोग सवार थे।