• Mon. Dec 23rd, 2024

    भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, यानी NIA ने रेड की है। मुंबई में कुल 25 ठिकानों ​​​​पर ​​​एक्शन जारी है। इसके अलावा ठाणे के 4 स्थान पर भी रेड हुई है। रेड दाऊद का गुर्गे छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची, दाऊद की बहन हसीना पारकर से जुड़े लोगों और उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, NIA ने दाऊद के लिए सपोर्ट सिस्टम खड़ा करने वाले गुड्डू पठान को रेड के दौरान अरेस्ट किया गया है। गुड्डू को इससे पहले NCB ने भी पकड़ा था।

    दाऊद इब्राहिम के संदिग्ध सहयोगियों के परिसरों में आज की गई तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, अचल संपत्ति में निवेश के दस्तावेज, कैश, और हथियार सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

    रेड के दौरान NIA ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए माहिम और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी को कस्टडी में लिया है। सुहैल खंडवानी टचवुड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक हैं। नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक भी 2006-2016 तक उसी फर्म में निदेशक थे। इस कंपनी में फराज के अलावा, फारूक और जकारिया दरवेश भी पार्टनर हैं। NIA की टीम इनसे भी पूछताछ कर सकती है। फराज को छोड़कर सभी एसोसिएट हाई प्रेशर टेक्नोलॉजी के बोर्ड में भी हैं। 150 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी के लिए सीबीआई द्वारा इस फर्म की भी जांच की जा रही है।

    दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, यानी NIA ने रेड की है

    मलिक के मोहल्ले में भी हुई है रेड

    टीम मुंबई के गोवा वाला कंपाउंड में रेड कर रही है। इसी जगह पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का घर है।

    मलिक को दाऊद की बहन हसीना पारकर से जमीन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    इधर, NIA ने दाउद गैंग के नजदीकी और छोटा शकील के साले सलीम फ्रूट को अरेस्ट किया है।

    टीम ने सलीम के ठिकानों पर भी छापा मारा और उसे पूछताछ के लिए ले जा रही है।

    NIA को किसी बड़े नेता पर हमले का शक है। यह कार्रवाई सीक्रेट रखी गई थी|

    इसलिए शुरुआत में छापे से जुड़े फोटो-वीडियो नहीं मिल सके थे।

    NIA ने अब्दुल कयूम नाम के एक शख्स को भी हिरासत में लिया है।

    NIA ने बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, भिंडी बाजार, गोरेगांव, परेल, मुंब्रा और कोल्हापुर के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं।

    इस दौरान मुंबई में कुछ तस्करों, हवाला ऑपरेटर्स, रियल एस्टेट कारोबारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

    अवैध वसूली से बड़ी रकम उगाहने|

    उसका इस्तेमाल देश विरोधी कामों में करने के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!