दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन 13 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में ही रहेंगे। उन्हें अब सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच की आंच का सामना कर रहे जैन के मामले में नया खुलासा हुआ है। खबर है कि ईडी आम आदमी पार्टी के नेता के लिखने की धीमी रफ्तार से भी परेशान है। कहा जा रहा है कि इसी के चलते ईडी की पूछताछ में देरी हो रही है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया, ‘वह बहुत ही धीमा लिखते हैं। उन्हें एक पन्ना लिखने में करीब दो घंटों का समय लगता है। उनके बयान उनकी ही हैंडराइटिंग में लेना जरूरी है नहीं तो वह कहते हैं कि यह मेरा बयान नहीं है।’ जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था।