• Wed. Nov 13th, 2024

    ‘धीमे’ सत्येंद्र जैन से ED परेशान! कोर्ट को बताया- एक पेज लिखने में लगाते हैं 2 घंटे

    दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन 13 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में ही रहेंगे। उन्हें अब सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच की आंच का सामना कर रहे जैन के मामले में नया खुलासा हुआ है। खबर है कि ईडी आम आदमी पार्टी के नेता के लिखने की धीमी रफ्तार से भी परेशान है। कहा जा रहा है कि इसी के चलते ईडी की पूछताछ में देरी हो रही है।

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया, ‘वह बहुत ही धीमा लिखते हैं। उन्हें एक पन्ना लिखने में करीब दो घंटों का समय लगता है। उनके बयान उनकी ही हैंडराइटिंग में लेना जरूरी है नहीं तो वह कहते हैं कि यह मेरा बयान नहीं है।’ जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था।

    केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें, 13 जून तक ED की कस्टडी में ही रहेंगे; सोना-कैश पर दिया जवाब

    Share With Your Friends If you Loved it!