• Wed. Jan 22nd, 2025

    बांग्लादेश violence: तसलीमा नसरीन की तीखी टिप्पणी, सरकार पर साधा निशाना

    बांग्लादेश violence: तसलीमा नसरीन

    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर लेखिका तसलीमा नसरीन हसीना सरकार पर हमलावर हैं. वे एक के बाद एक ट्वीट कर अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमले की निंदा कर रही हैं. 

    बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर दुर्गा पूजा से शुरू हुए हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दुर्गा पूजा के पंडालों में हुए अटैक के बाद बीते रविवार को रंगपुर में उपद्रवियों ने कई हिंदुओं के घर जला दिए.

    इसके बाद से ही बांग्लादेश की सरकार की आलोचना हो रही है.

    बांग्लादेश की लेखिका और इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ मुखर रहने वाली तसलीमा नसरीन ने इस घटना को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट्स किए हैं और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पर भी निशाना साधा है.

    उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, हाजारों हिंदू बेघर हो गए हैं, क्योंकि उनके घरों को तोड़ दिया गया या जला दिया गया है और पीएम शेख हसीना आज अपने भाई शेख रसेल की जयंती मना रही हैं.

    हिंदुओं पर हमले जारी :

    बांग्लादेश में 13 अक्टूबर से हिंदुओं पर हमले जारी है. पहले अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पंडालों को निशाना बनाया गया था और हिंदुओं पर हमला किया गया था.

    इसमें चार हिंदुओं की मौत हो गई थी, वहीं 60 से ज्यादा घायल हो गए थे. इसके बाद इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी.

    वहीं, अब बांग्लादेश में हिंसा के दौरान हिंदुओं के 20 घरों को आग के हवाले कर दिया गया.

    दुर्गापूजा त्योहार के दौरान पिछले हफ्ते मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश में हमलावरों के एक समूह ने हिंदुओं के 66 घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौ से अधिक लोगों की भीड़ ने रविवार की रात को रंगपुर जिले के पीरगंज के एक गांव में आगजनी की, जो यहां से करीब 255 किलोमीटर दूर है.

    जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कमरूजम्मां के हवाले से बताया गया कि एक फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैली कि गांव के एक युवा हिंदू व्यक्ति ने ‘धर्म का अपमान’ किया है, जिसके बाद वहां पुलिस रवाना हुई.

    उन्होंने कहा, ‘‘घटना बीती रात दस बजे के बाद हुई लेकिन अग्निशमन दल ने कम समय के अंदर ही आग पर काबू पा लिया और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.’’

    अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन हमले में 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और 20 घरों को जला दिया गया.

    उन्होंने कहा कि करीब 52 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर और अधिक संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए ‘‘सघन अभियान’’चलाया जा रहा है. खबर में बताया गया कि पुलिस व्यक्ति के घर के बाहर तैनात रही.

    वहीं हमलावरों ने दूसरे घरों में आग लगा दी.

    Share With Your Friends If you Loved it!