• Mon. Dec 23rd, 2024

    भोपाल में “आश्रम 3” वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान हंगामा

    प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग भोपाल में चल रही थी, उसी दौरान इसके नाम को लेकर बजरंग दल ने रविवार शाम वहां जाकर आपत्ति की और प्रदर्शन किया.

    बजरंग दल ने की तोड़फोड़

    राजधानी के अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में फिल्म निर्देशक प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम-3 की शूटिंग चल रही है।

    इसके नाम को लेकर बजरंग दल ने रविवार शाम छह बजे के करीब विरोध-प्रदशर्न कर वाहनों में तोड़फोड़ की थी।

    बजरंग दल के लोग प्रकाश झा से मिलने की जिद पर अड़े हुए थे।

    जानकारी मिलने पर प्रकाश झा ने बजरंग दल के लोगों को मिलने बुलाया।

    बातचीत के दौरान बजरंग दल के लोग आक्रोश्ाित हो गए और प्रकाश झा के साथ झूमाझटकी कर उन पर स्याही फेंक दी।

    हंगामे की सूचना लगते ही भोपाल डीआइजी पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुच गए।

    जहां उन्होंने घटना स्थल का मुआयना कर प्रकाश झा से मुलाकत की और घटनाक्रम को लेकर शिकायत करने के लिए कहा।

    लेकिन प्रकाश्ा झा ने शिकायत करने के लिए थोड़ा समय मांगा है।

    रविवार को देर रात तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

    इसमें अभिजीत सिंह सेमरा, जीवन शर्मा, भानपुरा, दिलीप नानेट न्‍यूमार्केट व करण बिजौरिया रोशनपुरा शामिल है।

    प्रकाश झा और बॉबी देओल के खिलाफ हुई नारेबाजी : आश्रम 3

    घटना को सामने से देखने वाले लोगों ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ नारेबाजी की और उन पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया.

    बॉबी देओल वेब-सीरीज आश्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

    बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सुशील सुढेले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ हमारे संगठन के कार्यकर्ता भोपाल में वेब-सीरीज आश्रम की शूटिंग नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘वेव-सीरीज आश्रम-3 नाम को लेकर हमको आपत्ति है, क्योंकि झा जिस तरीके से इसमें अश्लील दृश्यों का फिल्मांकन कर रहे हैं, इस प्रकार की आश्रम में व्यवस्थाए नहीं होती हैं.

    उन्होंने कहा, झा ने गुरुओं द्वारा महिलाओं के शोषण को दिखाकर पहले के सीजनों में हिंदू आश्रम में व्यवस्थाओं को गलत तरीके से चित्रित किया था. इस वेब सीरीज में जो दिखाया गया है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है.

    सुढेले ने सवाल करते हुए कहा कि क्या झा अन्य धर्मों पर इस तरह की वेब सीरीज बनाने की हिम्मत कर सकते हैं?

    उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रकाश झा के चेहरे को कालिख पोत दी है और बॉबी देओल की भी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले. बॉबी देओल को अपने बड़े भाई सनी देओल से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने देशभक्ति फिल्मों में भूमिकाएं निभाईं. निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

    Share With Your Friends If you Loved it!