• Sun. Jan 19th, 2025

    104 रन पर आउट होकर वेस्टइंडीज़ ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा

    Byadmin

    Nov 1, 2018 cricket, virat kohli

    नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांचवें वनडे मैच में कैरेबियाई टीम सिर्फ 104 रन बनाकर आउट हो गई। इसी के साथ कोहली एंड कंपनी ने इतिहास रच दिया। तिरूवनंतपुरम में वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन तब होल्डर को क्या पता था कि उनके इस फैसले के बाद विंडीज़ की टीम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाली है।

    वेस्टइंडीज़ ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

    कैरिबियाई टीम जब पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी तो दो रन के स्कोर पर ही उनको दो झटके लग गए। इस खराब शुरुआत के बाद ये टीम संभलने में नाकाम रही और 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ वेस्टइंडीज़ की टीम ने भारत  के खिलाफ अपना सबसे कम वनडे स्कोर भी बना दिया। इससे पहले विंडीज़ की टीम का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 121 रन का था। ये स्कोर कैरेबियाई टीम ने 1997 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वनडे मैच में बनाया था।

    इस वजह से हुआ ऐसा

    इस मैच में वेस्टइंडीज़ की शुरुआत काफी खराब रही। दो रन के स्कोर पर विंडीज़ ने दो विकेट गंवाए। इनमें शाइ होप का विकेट भी शामिल था। होप आउट हुए तो कैरेबियाई फैंस को लगा कि अभी तो हेटमायर हैं वो बड़ी पारी खेलकर इस टीम को मुश्किलों से उबार लेंगे, लेकिन इस बार हेटमायर भी बड़ी पारी खेलने से चूक गए। इसके बाद जेसन होल्डर ने कुछ अच्छे शाट्स जरुर लगाए

    ऐसे गिरे विंडीज़ के विकेट

    इस मैच के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता दिला दी। उन्होंने विंडीज़ के ओपनर कायरन पावेल को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिय़ा और धौनी के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके अगले ही ओवर में बुमराह ने शाई होप को शून्य पर बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। मार्लोन सैमु्ल्स ने रन कुछ बड़े शॉट्स जरुर लगाए, लेकिन उनकी ये पारी भी ज़्यादा लंबी नहीं चल सकी। जडेजा ने सैमुअल्स को कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया। सैमुअल्स ने 24 रन बनाए। इसके बाद जडेजा ने हेटमायर को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी। हेटमायर 09 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेटमायर गए तो ओपनिंग करने आए रोवमन पावेल ने खलील की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधी गई शिखर धवन के हाथों में और 57 रन पर ही वेस्टइंडीज़ की आधी टीम पवेलियन लौट गई।  अभी कुल स्कोर में 09 ही रन जुड़े थे कि फाबियान एलेन 04 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर केदार जाधव को कैच दे बैठे। 87 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर का हौसला भी जवाब दे गया|और वो खलील अहमद की गेंद पर केदार जाधव को कैच दे बैठे। होल्डर 25 रन बनाकर आउट हुए। कीमो पॉल 05 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर हवाई शॉट खेल बैठे और अंबाती रायुडू ने गेंद को कैच करने में कोई गलती नहीं की।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.